मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी मामा ने 9 साल की मासूम भांजी के साथ की हैवानियत, घर के कार्यक्रम में शामिल होने आया था - rape with minor

Devilish act with niece by uncle : घटना धुबिया गांव की है, यहां रजक परिवार के घर आयोजित कार्यक्रम में आरोपी मुकेश रजक निवासी बडेरा भी पहुंचा था.

Devilish act with niece by uncle
कलयुगी मामा ने 9 साल की मासूम भांजी के साथ की हैवानियत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 12:36 PM IST

कलयुगी मामा ने 9 साल की मासूम भांजी के साथ की हैवानियत

दतिया.दतिया जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मामा ने शराब के नशे में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत की. मासूम बच्ची ने जब सारी घटना अपनी मां को बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद माता-पिता ने मासूम के साथ हुई घटना की शिकायत जिगना थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया.

घर के कार्यक्रम में आया था आरोपी

जिगना थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना धुबिया गांव की है. यहां रजक परिवार के घर आयोजित कार्यक्रम में आरोपी मुकेश रजक निवासी बडेरा भी पहुंचा था. इस कार्यक्रम में मुकेश की चचेरी बहन और उसकी 9 साल की बेटी भी आई थी. कार्यक्रम में सभी रिश्तेदार व्यस्त थे तभी शराब के नशे में धुत मुकेश ने अपनी चचेरी बहन की बेटी को पकड़ लिया और उसके साथ हैवानियत करने बाद वहां से गायब हो गया.

Read more -

ये है 'विकास' की असली तस्वीर! दतिया जिले के इस गांव में नदी तैरकर स्कूल पहुंचते हैं मासूम

अमीर बनाने के नाम पर एक ही परिवार की 3 महिलाओं से रेप, राजस्थान से एमपी आया था कथित तांत्रिक

आरोपी के पुलिस ने भेजा जेल

मासूम ने रोते हुए इस घटना की जानकारी अपनी मां को बताई, तब जाकर रिश्तों को कलंकित करने वाली ये घटना सामने आई. थाना प्रभारी ने तुरंत पॉस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में दतिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे ने कहा, ' आरोपी ने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म किया है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details