मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर मीठी-मीठी बातें कर शादीशुदा युवक ने युवती को फंसाया, फिर किया दुष्कर्म - Instagram friendship and Crime

इंदौर में सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती कर उससे दुष्कर्म करने का एक और मामला सामने आया है. इंदौर की राऊ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

INDORE INSTAGRAM CRIME
इंदौर में इंस्टाग्राम से बढ़ता क्राइम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 2:56 PM IST

इंदौर.सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी के मामले तो आपने सुने होंगे पर इंदौर में इंस्टाग्राम से दोस्ती और दुष्कर्म के मामले बढ़ने लगे हैं. युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर रेप का एक और मामला सामने आया है. पूरा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से सुनील नामक व्यक्ति से हुई, जिसने इंस्टाग्राम पर मीठी-मीठी बातें कर युवती को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

थाना राऊ (ETV BHARAT)

युवती के रूम पर कई बार किया दुष्कर्म

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सुनील ने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से करीबी बढ़ाई और उससे मुलाकात करने के लिए इंदौर आने लगा. इसी दौरान सुनील एक दिन युवती के कमरे पर पहुंचा और वहां पर शादी करने की बात कह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती उसकी बातों में आ गई जिसके बाद आए दिन सुनील उसके घर आता और शारीरिक संबंध बनाता था.

पहले से शादीशुदा आरोपी

इसी दौरान पीड़िता ने सुनील को शादी करने की बात की, तब पता चला कि सुनील पहले से ही शादीशुदा है. युवती का आरोप है कि सुनील ने इसके बाद से उसेजान से मारने की धमकी दी. जिससे डरकर युवती ने राऊ थाने में मामला दर्ज कराया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Read more -

धोखाधड़ी के मामले में मुंबई सीबीआई की टीम ने दी दबिश, इंदौर से दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो डालने का मामला
थाना भंवरकुआं (ETV BHARAT)

इंदौर से ही इंस्टाग्राम के जरिए ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र का है. भंवरकुआ पुलिस को 20 वर्षीय छात्रा ने शिकायत करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवक ने उसके नाम से एक पेज बनाया है, जिसपर पीड़िता के कुछ अश्लील फोटो डाल दिए गए हैं और जब इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने भाई को दी तो ब्लैकमेलर ने फोटो हटाने के एवज में क्यू आर कोड भेजकर पैसों की मांग की. भंवरकुआ पुलिस ने पूरे ही मामले में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details