इंदौर.सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी के मामले तो आपने सुने होंगे पर इंदौर में इंस्टाग्राम से दोस्ती और दुष्कर्म के मामले बढ़ने लगे हैं. युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर रेप का एक और मामला सामने आया है. पूरा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से सुनील नामक व्यक्ति से हुई, जिसने इंस्टाग्राम पर मीठी-मीठी बातें कर युवती को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
युवती के रूम पर कई बार किया दुष्कर्म
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सुनील ने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से करीबी बढ़ाई और उससे मुलाकात करने के लिए इंदौर आने लगा. इसी दौरान सुनील एक दिन युवती के कमरे पर पहुंचा और वहां पर शादी करने की बात कह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती उसकी बातों में आ गई जिसके बाद आए दिन सुनील उसके घर आता और शारीरिक संबंध बनाता था.
पहले से शादीशुदा आरोपी
इसी दौरान पीड़िता ने सुनील को शादी करने की बात की, तब पता चला कि सुनील पहले से ही शादीशुदा है. युवती का आरोप है कि सुनील ने इसके बाद से उसेजान से मारने की धमकी दी. जिससे डरकर युवती ने राऊ थाने में मामला दर्ज कराया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.