हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा उत्सव में देवी-देवताओं के भव्य मिलन के साक्षी बने लोग, ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमे हरियान - KULLU DUSSEHRA 2024

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में लोग देवी-देवताओं के भव्य मिलने के साक्षी बने. देवता के हरियानों भी ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब झूमे.

Kullu International Dussehra Festival 2024
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 11:19 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला कुल्लू में विभिन्न इलाकों के देवी-देवता पधारे हुए हैं. यहां लोगों को देवी-देवताओं के मिलन का भव्य नजारा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही देवी-देवताओं के साथ आए हरियान भी ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब झूम रहे हैं. जिससे दशहरा उत्सव की शोभा बनी हुई है.

भगवान रघुनाथ के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के तीसरे दिन सुबह सभी देवी-देवताओं के शिविर में आरती और पूजा-अर्चना की गई है. उसके बाद कई शिविरों में श्रद्धालुओं द्वारा नाटी भी डाली गई. विभिन्न इलाकों से आए लोग शिविरों में सभी देवी-देवताओं के दर्शन कर रहे हैं. भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में भगवान रघुनाथ, माता सीता, शालिग्राम, नरसिंह, हनुमान जी का विधिवत स्नान, हार शिंगार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई. भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की. वहीं, भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने भगवान रघुनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

कुल्लू दशहरा 2024 (ETV Bharat)

सभी देवी-देवताओं को दिए जाएंगे फायर प्रूफ टेंट

दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने भी दशहरा मैदान में देवी-देवताओं के अस्थाई शिविरों में हाजिरी भरी. इस दौरान उन्होंने सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया. सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि दशहरा कमेटी की तरफ से इस बार दशहरा उत्सव समिति के द्वारा कई देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है. देवी-देवताओं के इस महाकुंभ में उनके आदर में कोई कमी नहीं रहेगी. इस बार देवी-देवताओं के लिए 25 आधुनिक फायरप्रूफ टेंट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी देवी-देवताओं को आधुनिक फायर प्रूफ टेंट दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दशहरा उत्सव के तीसरे दिन शाही अंदाज में निकाली राजा की जलेब, जानें क्या है महत्व?

ये भी पढ़ें: उज्जैन के महाकालेश्वर की तर्ज पर होती है शमशरी महादेव की आरती, शमशान की भस्म से होता है श्रृंगार

ये भी पढ़ें: 16 या 17 अक्टूबर? कब है शरद पूर्णिमा? जानें चांद की रोशनी में खीर रखने का सही समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details