फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में जिला परिषद की मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने की. बैठक में जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने जिला परिषद अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए. इस दौरान जिला परिषद के सीईओ अजय चोपड़ा चेयरपर्सन के निशाने पर रहे. हालांकि इस दौरान पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वह विकास कार्यों में तेजी लाएं. पंचायत मंत्री ने चेयरपर्सन और सीईओ के मनमुटाव को भी दूर कराया.
देवेंद्र बबली ने बराला को दी शुभकामनाएं: देवेंद्र बबली ने बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार सुभाष बराला को शुभकामनाएं दी. बराला के राज्यसभा जाने से बबली का राजनीतिक सफर आसन हो गया वाले सवाल पर देवेंद्र बबली ने कहा कि 'उनका राजनीतिक सफर पहले भी आसान था और आगे भी रहेगा, क्योंकि वे जनता के बीच रहते हैं'. हालांकि इस दौरान देवेंद्र बबली ने कहा कि 'जिस गति से जिला परिषद में काम होने चाहिए थे, उस गति में काम नहीं हो पाए. क्योंकि अधिकतर नोटिफिकेशन में उलझे रहे. जिसके चलते काम में देरी हुई'. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि 'आचार संहिता से पहले सभी जरूरी टेंडर लगा दिए जाएं'.