जमशेदपुर:लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का नतीजा सामने आ गया है. देश की जनता और बड़े नेताओं की निगाहें चुनाव के नतीजों पर टिकी थीं. झारखंड की 14 लोकसभा संसदीय सीटों में जमशेदपुर लोकसभा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने इंडिया एलायंस प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी अंतर से हराकर तीसरी बार जीत हासिल की है.
आपको बता दें कि 2014 और 2019 में विद्युत वरण महतो लगातार भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतते आए हैं, इस बार 2024 में विद्युत वरण महतो ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को 2 लाख 59 हजार 894 वोटों से हराया है. उनकी जीत पर भाजपा में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं.
आपको बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट पर कुल 25 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें भाजपा के विद्युत और झामुमो के समीर के बीच कांटे की टक्कर रही. संसदीय सीट पर तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर भरोसा और विश्वास जताया है.