झुंझुनू: देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को झुंझुनू दौरे पर रहे. उन्होंने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान तिरूपति में प्रसाद में मिलावट पर बोलते हुए कहा कि यह हमारी सनातन संस्कृति के लोगों के लिए से बहुत ही शर्मनाक घटना है. इससे हिंदुओं को बहुत बड़ी ठेस पहुंची है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. वहां की सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं है. राजस्थान में भी ऐसी घटना ना हो, इसके लिए विभाग के अधिकारियों को प्रसाद की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टरों को भी निर्देशित किया है, निगरानी रखे मॉनिटरिंग करें.
झुंझुनू में प्रस्तावित उपचुनाव पर मंत्री ने कहा कि पहले पूरे देश में कांग्रेस का कब्जा था. अब कुछ जगह को छोड़कर भाजपा की सरकारें हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. भारत विश्व में महाशक्ति के रूप में उभरा है. लोगों के मन में नेतृत्व के प्रति विश्वास है.
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को झुंझुनू आए (Photo ETV Bharat Jhunjhunu) पढ़ें:जैसलमेर में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ली बैठक, अधिकारियों से बोले-बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुट जाएं
उपचुनाव में भाजपा को जनता का आर्शीवाद मिलेगा:उन्होंने कहा किराजस्थान में जिस तरह से भजनलाल सरकार काम कर रही है, निश्चित रूप से आने वाले उपचुनाव में जनता का आशीर्वाद हमारी पार्टी पर होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी ताकत के साथ चुनाव लडे़गी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व हमारी सरकार अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के लिए काम कर रही है. भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है, उसमें हर वर्ग को समाहित करने का काम किया है. विधायकों ने जो मांगा वो दिया.
बजट पर अमल शुरू हुआ:मंत्री कुमावत ने कहा कि बजट की क्रियान्विति का जितना प्रयास भजनलाल सरकार ने किया, शायद ही पहले किसी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि दूध डेयरी सेक्टर में हमारी सरकार ने बहुत बेहतरीन काम किया है. कई जगह नई बीएमसी और समितियां भी खुलवाई है. दूध के सेंटर भी खुलवा रहे हैं. अभी 60 डेयरियां में 200 करोड़ का बजट मुख्यमंत्री ने दिया है. झुंझुनू में बंद पड़ी सरस डेयरी पर बोलते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जानकारी लेकर जल्द ही शुरू करवाएंगे.