भरतपुर.श्रद्धालु हर दिन श्री बांके बिहारी के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन नियमित रूप से मंदिर नहीं जा पाते. अब ऐसे श्रद्धालु घर बैठे ही बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. देवस्थान विभाग जल्द ही श्री बांके बिहारी की आरती और दर्शन की ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है. विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और मार्च के अंतिम सप्ताह तक ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू हो जाएगी.
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि जिले के ऐसे बहुत से बुजुर्ग, बीमार श्रद्धालु हैं जो नियमित रूप से श्री बांके बिहारी मंदिर नहीं पहुंच पाते. कई लोग अन्य कारणों से दर्शन करने मंदिर नहीं आ पाते. वहीं, बहुत से श्रृद्धालु ऐसे हैं जो अन्य शहरों या विदेश में रहते हैं. ऐसे श्रृद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए श्री बांके बिहारी मंदिर की दोनों समय की आरती और दर्शन की ऑनलाइन सुविधा करने जा रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मार्च के अंतिम सप्ताह तक ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.