देवघर: सावन में देवघर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. श्रावणी मेला में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बिजली की वजह से कोई परेशानी न हो इसे लेकर आवश्यक निर्देश भी बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए हैं, लेकिन देवघर जिले की ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिश में जिला प्रशासन उतना गंभीर नहीं दिख रहा है. जिला प्रशासन के इस रवैये को लेकर देवघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग परेशान हैं और बिजली कार्यालय के सामने धरना देने को विवश हैं.
श्रावणी मेले के कारण शहरी क्षेत्र में हो जाता है मेंटेनेंस कार्य, पर ग्रामीण क्षेत्र में ध्यान नहीं
मधुपुर प्रखंड की साप्तर पंचायत के मुखिया ललन मिश्रा बताते हैं कि देवघर जिले के शहरी क्षेत्र के बिजली तार और पोल का तो श्रावणी मेले के कारण प्रत्येक साल रिपेयरिंग कर दी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के तारों की रिपेयरिंग राम भरोसा ही है. बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली तार और पोल पर ध्यान नहीं देता है.
जर्जर बिजली तार की चपेट में कई मवेशियों की हो गई है मौत
उन्होंने बताया कि कई गांवों में बिजली पोल और तार झुक गए हैं. जिससे आए दिन जान-माल की क्षति हो रही है. पिछले 15 दिनों में पोल और जर्जर तार की चपेट में आकर कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. लोगों को अब यह डर सता रहा है कि यह जर्जर तार किसी ग्रामीण को अपना शिकार न बना लें.
ग्रामीण इलाके के जर्जर बिजली तार को दुरुस्त करने की मांग