नई दिल्ली: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि क्या मुख्य सचिव कोचिंग सेंटर्स बचाने की कोशिश कर रहे हैं. आदेश के बावजूद 24 घंटे में राजेंद्र नगर घटना की रिपोर्ट उन्होंने नहीं सौंपी है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को राजेंद्र नगर हादसे की 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. साथ ही मामले को बेहद गंभीरता लेते हुए राजस्व मंत्री ने कहा था कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को तत्काल इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, जिसकी समय सीमा सोमवार को पूरी हो गई. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही की वजह से ये दुखद घटना हुई है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले में जो लोग दोषी पाया जाए, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए और उनके खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
उधर, दिल्ली की महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय ने पूरी दिल्ली में बिल्डिंग्स के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके तहत रविवार को 13 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट सील किया गया और सोमवार को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में ऐसे व्यवसायिक केंद्रों के दुरुपयोग को देखते हुए उसे सील किया गया.