देवघर:दीपावली को लेकर पूरे झारखंड के साथ-साथ देवघर का बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. देवघर के विभिन्न चौक चौराहों पर मिट्टी के दीए अलग-अलग झालर लाइट, मोमबत्ती सहित विभिन्न सामनों की लोग खरीदारी करते दिख रहे हैं. खासकर दीपावली में मिट्टी के दीए का विशेष महत्व माना जाता है. इसीलिए बाजारों में इस वर्ष कई डिजाइनों के मिट्टी के दीए बाजार में उपलब्ध है.
मिट्टी से बने डिजाइनर सामानों से सजा बाजार
देवघर के बरमसिया चौक में कुम्हार समाज के द्वारा दुकान सजाकर सड़क किनारे विभिन्न डिजाइनों के दीए बेच रहे हैं. मिट्टी के दीए बेचने वाली दुकानदार खुशबू कुमारी ने कहा कि अब लोग साधारण तरीके के दिए पसंद नहीं करते हैं. इसीलिए अब कुम्हार समाज के लोगों को भी डिजाइनर दीए और मिट्टी के खिलौने बनाने पड़ते हैं, ताकि ग्राहकों को पसंद आ सके. डिजाइनर मिट्टी के समान बनाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
दुकानदार बताते हैं कि आजकल चाइनीज बल्ब और इलेक्ट्रिक सामान को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह से मिट्टी के दीए की बिक्री कम हो गई है. इसीलिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मिट्टी के सामान को भी डिजाइनदार बनाना पड़ता है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिट्टी से बने सामान की ओर आकर्षित हो सके. वहीं, कुम्हार समाज के लोगों ने कहा कि सरकार यदि चाहेगी तो चाइनीज सामान पर रोक लगा सकती है ताकि दीपावली में मिट्टी के सामान की बिक्री में बढ़ोतरी हो सके.