नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में एडहॉक दानिक्स अधिकारियों से लेकर ग्रेड 1, ग्रेड 2 के 25 अधिकारियों का सोमवार को तबादला किया गया. दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से जारी अलग-अलग आदेशों में डिप्टी सेक्रेटरी लेवल के 8 अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. जबकि, ग्रेड वन के 7 अधिकारियों और ग्रेड 2 के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर लेवल के 10 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
इन सभी अधिकारियों को मौजूदा विभाग से स्टैंड रिलीव करने के साथ तत्काल प्रभाव से नई जगह ज्वाइन करने के लिए सख्त आदेश भी दिए गए हैं. सर्विसेज विभाग की ओर से जिन एडहॉक दानिक्स अफसरों का ट्रांसफर किया गया है, वह सभी डिप्टी सेक्रेटरी, डिप्टी डायरेक्टर और एसडीएम लेवल के अधिकारी हैं. तीन दानिक्स अफसर ऐसे हैं, जो प्रतीक्षारत पोस्टिंग में थे. उनको अब नई जगह पर नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं. इनमें योगेश जैन को एडमिन ऑफिसर (एजुकेशन), संजय झा को डिप्टी सेक्रेटरी (डीएसएसएसबी) और शरत कुमार को डिप्टी सेक्रेटरी (हेल्थ एंड वेलफेयर) नियुक्त किया गया है.
दिल्ली सरकार में ग्रेड 1, ग्रेड 2 के अफसरों के बड़े लेवल पर तबादले (ETV BHARAT) इनका भी हुआ ट्रांसफरः इसके अलावा मिथिलेश गुप्ता को डिप्टी सेक्रेटरी (दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड से डिप्टी सेक्रेटरी डायरेक्टरेट ऑफ़ एग्रीकल्चर मार्केटिंग), मंगेज सिंह को डिप्टी सेक्रेटरी (डीएसएसएसबी) को डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस), सबीना अवस्थी (एसडीएम हेड क्वार्टर) (सेंट्रल) से डिप्टी कमिश्नर (इंडस्टरीज), मंजू हांडा (वैटो) (दिल्ली ट्रेड एंड टैक्स) से डिप्टी डायरेक्टर (ट्रेंनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन), संजीव कुमार शर्मा एडमिन ऑफिसर (एजुकेशन) को डिप्टी डायरेक्टर (ट्रेंनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन) भेजा गया है.
दिल्ली सरकार में ग्रेड 1, ग्रेड 2 के अफसरों के बड़े लेवल पर तबादले (ETV BHARAT) दिल्ली सरकार में ग्रेड 1, ग्रेड 2 के अफसरों के बड़े लेवल पर तबादले (ETV BHARAT) ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार में बड़े स्तर पर तबादले, दास कैडर के 110 सीनियर असिस्टेंट हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट
इसके अलावा ग्रेड 1 के दास कैडर के 7 अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. इनमें से ज्यादातर को शिक्षा विभाग और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में भेजा गया है. इसके अलावा ग्रेड 2 के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर्स के भी तबादले किए गए हैं. ग्रेड 2 के 10 अधिकारियों में से 4 को शिक्षा विभाग में भेजा गया है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में और अधिकारियों के भी जल्द ट्रांसफर हो सकते हैं. सेवाएं विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि इन आदेशों का गंभीरता से अनुपालन नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार के ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट