विजय कुमार सिन्हा (ETV BHARAT) पटनाःबीजेपी नेता डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गये बयान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति में राहुल गांधी इतने नीचे गिर चुके हैं कि अब वो हिंदू को हिंसक बताने लगे हैं. राहुल गांधी के बयान को सनातन के लोग कभी माफ नहीं करेंगे.
'मटन वाला वीडियो लोगों को याद है':डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी का पुराना वीडियो दिखाते हुए कहा कि " राहुल गांधी का सावन में मटन वाला वीडियो सनातन की संतान के चेहरे को उजागर करता है. खान-पान पर मुझे आपत्ति नहीं है लेकिन भावनाओं को चोट पहुंचना और सनातन धर्म की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली कोई भी बात कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
"धर्म के आधार पर लड़ानेवाली मानसिकता के लोग सत्ता तक पहुंचने के लिए किस स्तर तक पहुंचेंगे, ये पूरा देश जान रहा है. आज ये सत्य, सनातन और शांति के प्रतीक हिंदुओं को हिंसक बताकर उनका सार्वजनिक अपमान कर रहे हैं."विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम
सम्राट चौधरी (ETV BHARAT) 'राहुल गांधी का बहिष्कार करना चाहिए':वहीं अयोध्या जाने के दौरान गोपालगंज में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि " मैं सभी धार्मिक गुरुओं से आग्रह करूंगा कि राहुल गांधी जैसे लोगों को किसी मंदिर में घुसने देने की जरूरत नहीं है. मैं तो आग्रह करूंगा सभी सनातनियों से ऐसे लोगों को बहिष्कृत करना चाहिए. ये किसी भी कार्यक्रम में आएं, सनातनियों को इनके कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए."
लोकसभा में राहुल ने दिया था बयानःबता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को हिंदुओं को लेकर बयान दिया था. राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि "भगवान शिव कहते हैं डरो मत डराओ मत, अंहिसा का संदेश देते हैं और जो लोग अपने को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य कहते हैं."
ये भी पढ़ेंः'जिन्ना के विचारधारा से प्रेरित है कांग्रेस, राहुल गांधी ने सदन में दिखाया हिन्दू विरोधी चरित्र', मंगल पांडे का डायरेक्ट अटैक - Mangal Pandey
'हिंदुओं का अपमान संयोग है या प्रयोग', राहुल के हिंदू वाले बयान पर खूब बरसे पीएम मोदी - parliament session 18th lok sabha