पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को 'पागल' कहे जाने के बाद बिहार में सियासी बवाल मच गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें 'राजनीतिक चोर' और 'पंजीकृत अपराधी' तक कह डाला.
लालू यादव पर सम्राट चौधरी का गंभीर आरोप: सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लालू यादव ने खजाने की चोरी कर बिहार के गरीबों का पैसा लूटा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लालू यादव ने जेल से बाहर आते समय खुद को बीमार बताकर बेल ली और अब बिहार में राजनीति कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि लालू यादव जैसे 'पंजीकृत अपराधी' का बिहार में रहना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
''जो राजनीतिक रूप से एक चोर की तरह साबित हुए हैं, लालू प्रसाद जी अमित शाह जी को क्या बोलेंगे? लालू प्रसाद जी तो बिहार के खजाने को चुराने वाला चोर है. जिसने चोरी करके बिहार के गरीबों का पैसा चुराने का काम किया. आज पंजीकृत अपराधी देश के गृह मंत्री को गाली देने का काम कर रहे हैं. लालू जैसा अपराधी जिस राज्य में रहेगा वह राज्य कभी बड़ा नहीं हो सकता है. ये बिहार का दुर्भाग्य है कि लालू जैसे नेता को बिहार के लोगों को झेलना पड़ता है.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार