छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताई छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत की वजह, कोरबा हार को लेकर कही ये बात - Exclusive interview of Deputy CM Arun Sao - EXCLUSIVE INTERVIEW OF DEPUTY CM ARUN SAO

CG Deputy CM Arun Sao Exclusive interview छत्तीसगढ़ बीजेपी ने 11 में से 10 लोकसभा जीतकर बड़ी विजयी हासिल की है. संभावना जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के जीते हुए सांसदों को केंद्रीय नेतृत्व में जगह मिल सकती है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ का कैसा विकास होगा, 400 पार के नारे के बाद भी देश में भाजपा को इतनी कम सीटें क्यों मिली, कोरबा में हार की वजह क्या है ? इसका जवाब जानने ETV भारत ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव से बात की, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए.

CG Deputy CM Arun Sao Exclusive interview
डिप्टी सीएम अरुण साव से खास बात (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 7, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 2:25 PM IST

रायपुर:लोकसभा चुनाव में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हासिल की है. 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजयी हुई है. इसे लेकर पार्टी में खुशी की लहर है. आगामी दिनों में पार्टी से बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के जीते हुए सांसदों को मिलने की भी संभावना जताई जा रही है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक समीकरण और आगामी दिनों की योजनाओ को लेकर भाजपा की क्या तैयारी है, इस पर ETV भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से खास बातचीत की.

डिप्टी सीएम अरुण साव से खास बात (ETV Bharat Chhattisgarh)

सवाल: लोकसभा चुनाव के जो परिणाम आया है, 400 पार का नारा दिया था लेकिन 300 का आंकड़ा भी नहीं छू सके ?

जवाब: देश सहित छत्तीसगढ़ में आया लोकसभा चुनाव परिणाम काफी ऐतिहासिक परिणाम है. 1962 के बाद पहली बार किसी नेता को तीसरी बार प्रधानमंत्री का जनादेश मिला है. 10 साल सरकार चलाने के बाद तीसरी बार बहुमत लेकर आना बड़ी बात है. वह भी आज की परिस्थितियों में. इसलिए यह एनडीए और भाजपा की जीत बहुत बड़ी जीत है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में उन्होंने जो काम किया है, जनता ने उन्हें विकसित भारत के निर्माण का आशीर्वाद दिया है. पूरी इंडी गठबंधन ने जितनी सीट पाई है, अकेले भाजपा उससे ज्यादा सीटें लेकर आई है. आप आंकड़े देखे तो कोई भाजपा के नजदीक भी नहीं है. इसलिए भाजपा और एनडीए के लिए बहुत बड़ी जीत है यह जरूर है कि हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप परिणाम नहीं आया है. लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया ये ऐतिहासिक है.

छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा विजयी हुई है. ये बड़ी उपलब्धि है. कांग्रेस ने अपने सभी बड़े नेताओं को चुनाव में उतारा. पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़े. पूर्व गृहमंत्री, आबकारी मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, विधाकर सभी ने चुनाव लड़ा लेकिन सभी हार गए. छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हुई इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार है.

सवाल: इंडिया गठबंधन इसलिए खुश है कि आप 400 पार नहीं कर सके. विपक्ष की घेराबंदी कामयाब हो गई ?

जवाब: कोई खुश होता है तो हो, किसी को खुश होने से कोई रोक नहीं सकता है ,लेकिन वास्तविकता यह है की पूरी इंडी गठबंधन की सीटों को जोड़कर अकेले भाजपा की सीट के बराबर भी नहीं है. इसके बाद भी वह खुश हो रहे हैं तो उनको मुबारक हो, पर वास्तविकता यह है कि एनडीए और भाजपा की यह बहुत बड़ी जीत है, ऐतिहासिक जीत है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे.

सवाल: यूपी में चुनाव परिणाम आपकी मंशा के अनुरूप नहीं थे इसकी क्या वजह मानते हैं ?

जवाब: उत्तर प्रदेश में हमारी अपेक्षा के अनुरूप सीटें नहीं आई है. उसके बारे में पार्टी विचार करेगी. लेकिन जो परिणाम आए हैं आज परिणाम की चर्चा करें तो यह भी बहुत बड़ी जीत है.

सवाल: विपक्ष का कहना है कि देश में मोदी का जादू खत्म हो गया है.

जवाब: 1962 के बाद किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार जनमत नहीं मिला है, और इसलिए यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है. 10 साल उन्होंने जनता की सेवा की है. उसका कमाल है यह परिणाम, ऐतिहासिक है यह बहुत बड़ी जीत है.

सवाल:बस्तर में कांग्रेस के सांसद थे और उस सीट पर भी अपने जीत हासिल की, क्या नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रही मुहिम का असर इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिला ?

जवाब: 10 साल नरेंद्र मोदी के सरकार के काम, 4 महीने विष्णुदेव साय के नेतृत्व, भाजपा के काम को देखकर जो गारंटी पूरी हुई है, इन सब का मिला जुला परिणाम है. इसलिए छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा ने जीती है. यह बहुत बड़ी जीत है, सभी वर्गों ने खुलकर भाजपा का साथ दिया, इसलिए इतनी बड़ी सफलता मिली है.

सवाल:कोरबा लोकसभा सीट से आपको हार का सामना करना पड़ा उसकी क्या वजह है. तीन तीन मंत्रियों ने प्रचार प्रसार किया. बाहरी होने का असर दिखा ?

जवाब:बहुत मजबूती से चुनाव लड़ा गया है. थोड़े वोटों से हारे हैं, पार्टी उसकी समीक्षा करेगी कि कहां पर कमी रह गई. मजबूती से मुकाबला किया है. रायपुर में देखिए कांग्रेस पार्टी कितने वोटों से हारी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकसभा क्षेत्र में कितने वोटों से पार्टी हारी है. इन परिणामों को देखें. कोरबा में हमारी हार हुई है. हम हार स्वीकार करते हैं. उसकी समीक्षा करेंगे, देखेंगे क्या कमी रह गई और 10 सीट भी हम जीते हैं, वह भी बहुत बड़ी ऐतिहासिक जीत है.

सवाल:बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल की है, वे कैबिनेट मंत्री थे, पहले से मंत्री का एक पद खाली है. इन दोनों मंत्री पदों को कब तक भरा जाएगा, क्या मंत्रिमंडल में फेरबदल भी हो सकता है ?

जवाब:यह मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है, वह केंद्रीय नेताओं से बात कर इस पर निर्णय करेंगे. लेकिन छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होगी. डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में तेज गति से विकास करेगी. छत्तीसगढ़ विकास के लिए काम करेंगे और तेज गति से छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ने का काम हमारे केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार करेगी.

सवाल:पहले विधानसभा में जीत हासिल की अब लोकसभा चुनाव में जीते हैं, प्रदेश की जनता को क्या सौगात मिलने वाली है ?

जवाब: विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं ठीक प्रकार से जनता तक पहुंचे, छत्तीसगढ़ का सर्वांगिण विकास हो, माता बहनों का जीवन खुशहाल हो, नौजवानों के सपने साकार हो, किसान समृद्ध हो इस दिशा में हम काम करेंगे.

सवाल:पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की योजनाएं नरवा गरवा घुरवा बारी और गौठान सहित अन्य योजनाएं ठंडे बस्ती में पड़ी है. क्या यह चालू रहेगी, या फिर इसे बंद करेंगे ?

जवाब: हमारी सरकार सब बातों पर विचार कर रही है. आने वाले समय में दिखेगा कि हम किस तरह से छत्तीसगढ़ को आगे लेकर जाते हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने भाजपा से नहीं सिर्फ नरेंद्र मोदी से चुनाव लड़ा: किरण सिंह देव - 2024 Lok Sabha elections
क्या केंद्रीय मंत्री बनने की रेस में शामिल हैं बृजमोहन अग्रवाल, जानिए खुद क्या कहते हैं - raipur newly elected MP
कांकेर से छोटी जीत को भोजराज नाग ने क्यों बताया बड़ा कमाल, कांग्रेस को लग सकती है मिर्ची - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024



Last Updated : Jun 7, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details