रायपुर:लोकसभा चुनाव में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हासिल की है. 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजयी हुई है. इसे लेकर पार्टी में खुशी की लहर है. आगामी दिनों में पार्टी से बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के जीते हुए सांसदों को मिलने की भी संभावना जताई जा रही है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक समीकरण और आगामी दिनों की योजनाओ को लेकर भाजपा की क्या तैयारी है, इस पर ETV भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से खास बातचीत की.
सवाल: लोकसभा चुनाव के जो परिणाम आया है, 400 पार का नारा दिया था लेकिन 300 का आंकड़ा भी नहीं छू सके ?
जवाब: देश सहित छत्तीसगढ़ में आया लोकसभा चुनाव परिणाम काफी ऐतिहासिक परिणाम है. 1962 के बाद पहली बार किसी नेता को तीसरी बार प्रधानमंत्री का जनादेश मिला है. 10 साल सरकार चलाने के बाद तीसरी बार बहुमत लेकर आना बड़ी बात है. वह भी आज की परिस्थितियों में. इसलिए यह एनडीए और भाजपा की जीत बहुत बड़ी जीत है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में उन्होंने जो काम किया है, जनता ने उन्हें विकसित भारत के निर्माण का आशीर्वाद दिया है. पूरी इंडी गठबंधन ने जितनी सीट पाई है, अकेले भाजपा उससे ज्यादा सीटें लेकर आई है. आप आंकड़े देखे तो कोई भाजपा के नजदीक भी नहीं है. इसलिए भाजपा और एनडीए के लिए बहुत बड़ी जीत है यह जरूर है कि हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप परिणाम नहीं आया है. लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया ये ऐतिहासिक है.
छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा विजयी हुई है. ये बड़ी उपलब्धि है. कांग्रेस ने अपने सभी बड़े नेताओं को चुनाव में उतारा. पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़े. पूर्व गृहमंत्री, आबकारी मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, विधाकर सभी ने चुनाव लड़ा लेकिन सभी हार गए. छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हुई इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार है.
सवाल: इंडिया गठबंधन इसलिए खुश है कि आप 400 पार नहीं कर सके. विपक्ष की घेराबंदी कामयाब हो गई ?
जवाब: कोई खुश होता है तो हो, किसी को खुश होने से कोई रोक नहीं सकता है ,लेकिन वास्तविकता यह है की पूरी इंडी गठबंधन की सीटों को जोड़कर अकेले भाजपा की सीट के बराबर भी नहीं है. इसके बाद भी वह खुश हो रहे हैं तो उनको मुबारक हो, पर वास्तविकता यह है कि एनडीए और भाजपा की यह बहुत बड़ी जीत है, ऐतिहासिक जीत है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे.
सवाल: यूपी में चुनाव परिणाम आपकी मंशा के अनुरूप नहीं थे इसकी क्या वजह मानते हैं ?
जवाब: उत्तर प्रदेश में हमारी अपेक्षा के अनुरूप सीटें नहीं आई है. उसके बारे में पार्टी विचार करेगी. लेकिन जो परिणाम आए हैं आज परिणाम की चर्चा करें तो यह भी बहुत बड़ी जीत है.
सवाल: विपक्ष का कहना है कि देश में मोदी का जादू खत्म हो गया है.