राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को मारा थप्पड़, आरएएस एसोसिएशन ने की निंदा - INDEPENDENT CANDIDATE SLAPPED SDM

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया.

नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़
नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़ (ETV Bharat Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 5:34 PM IST

टोंकः राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस बीच देवली-उनियारा सीट से बड़ी घटना सामने आई है. यहां कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. वहीं, इस घटना के बाद आरएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की है.

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिह्न को हल्का दिखाया जा रहा है, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बन रही है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए बूथ पर फर्जी वोटिंग डलवाए जाने की भी बात कही है. नरेश मीना ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इस बीच नरेश मीना की मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी के साथ विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर नाराज होकर नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद नरेश मीना ने प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है, जबकि पुलिस अधिकारी मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.

नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़ (ETV Bharat Tonk)

इसे भी पढ़ें-लाइव Rajasthan By-Election 2024 Voting Live निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़, 1 बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान, विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट

थप्पड़ कांड पर नरेश मीणा का बयानःएसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद देवली-उनियारा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में नरेश मीणा ने कहा कि सहरावता गांव में जो SDM लगा हुआ है, उसने यहां चुपके से 3 वोट डलवा दिए, जिससे यहां की जनता उग्र हो गई थी, अब मैं पुलिस के साथ बैठा हूं और जनता से अपील करता हूं कि आप बेफिक्र होकर मतदान करें.

पुलिस का भी आया बयानः सहरावता मतदान केंद्र के बाहर थप्पड़ कांड मामले में टोंक पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. एरिया मजिस्ट्रेट एसडीएम अमित चौधरी मारपीट के बाद अब मतदान केंद्र से रवाना हो गए हैं. सरकारी गाड़ी से पुलिस कर्मियों के साथ अमित चौधरी रवाना हुए हैं. इस बीच एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पूरे मामले को पुलिस की प्रशासन की ओर संज्ञान में लिया गया है और अब किसी तरह की स्थिति ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि थप्पड़ कांड को लेकर जो भी विधिक कार्रवाई होगी, इस चुनाव प्रक्रिया के बाद संपादित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: कांग्रेस से बागी होकर देवली-उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा पार्टी से निलंबित

सहरावता में जारी है मतदान का बहिष्कारः विधानसभा उपचुनाव में सहरावता गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया है. सरावता गांव के ग्रामीणों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड कार्यालय से हटाकर देवली उपखंड कार्यालय करने का विरोध किया है. ग्रामीणों की मांग है की इनका गांव उनियारा उपखंड से तेरह किलोमीटर है, इसकी अपेक्षा देवली अस्सी किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं होता है, तब तक वोट नहीं करेंगे.

RAS एसोसिएशन ने की हाथापाई की निंदाः एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना के बाद आरएएस एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि इस घटना के विरोध में अधिकारी सचिवालय पहुंच रहे हैं. इस संबंध में सीएस को ज्ञापन देंगे. साथ ही उन्होंने इस मामले में नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, आरएएस एसोसिएशन ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की है.

Last Updated : Nov 13, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details