झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर सदर अस्पताल के बर्न वार्ड का एसी खराब, मरीजों को हो रही परेशानी - Deoghar Sadar Hospital

Health department negligence. देवघर सदर अस्पताल में मरीजों को बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं. अस्पताल के बर्न वार्ड का तो और भी बुरा हाल है. वार्ड की एसी महीनों से खराब है. इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही हैं.

Deoghar Sadar Hospital
देवघर सदर अस्पताल और बर्न वार्ड में खराब पड़ी एसी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 3:56 PM IST

देवघर: जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देवघर सदर अस्पताल की बात करें तो यहां दूर-दराज के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में बेहतर सुविधाएं नहीं हैं. इस कारण मरीजों को तकलीफ उठानी पड़ रही है.

देवघर सदर अस्पताल के बर्न वार्ड की एसी खराब रहने की जानकारी देते मरीज और परिजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बर्न वार्ड में एक माह से खराब है एसी

दरअसल, देवघर सदर अस्पताल के बर्न वार्ड की एसी करीब एक माह से खराब पड़ी है, लेकिन अब तक अस्पताल प्रबंधन की नजर इस पर नहीं गई. वहीं बर्न वार्ड में भर्ती मरीजों को इस कारण परेशानी हो रही है.

मरीजों को होती है परेशानी

अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती एक मरीज ने बताया कि वार्ड की एसी चलती ही नहीं है. जिससे जले हुए मरीजों को काफी परेशानी होती है. वहीं मरीज के अटेंडेंट ने बताया कि बर्न वार्ड की एक एसी कई दिनों से खराब है, लेकिन प्रबंधन की इस पर नजर नहीं जा रही है.

बर्न वार्ड के बाहर बिखरा रहता है कूड़ा

वहीं अस्पताल के बर्न वार्ड के बाहर कूड़ा बिखरा हुआ नजर आया. मरीजों ने बताया कि कचरा बिखरे रहने के कारण काफी परेशानी होती है. मरीजों ने बताया कि कई बार वार्ड में कीड़े घुस जाते हैं.

नई एसी की खरीदारी के लिए टेंडर जारीः सीएस

वहीं इस संबंध में देवघर के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिन्हा बताते हैं कि अस्पताल के बर्न वार्ड के लिए नई एसी की खरीदारी के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही अस्पताल की सभी खराब एसी बदली जाएगी. फिलहाल जो एसी खराब पड़ी है उसे ऑपरेटर से कहकर दुरुस्त कराया जाएगा.

सदर अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं

गौरतलब है कि जब देवघर सदर अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का ऐसा हाल है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के सुदूर और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों का क्या हाल होगा. अब देखने वाली बात होगी कि सदर अस्पताल में खराब पड़ी एसी को कब तक दुरुस्त कराया जाता है, ताकि मरीजों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें-

देवघर सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Deoghar Sadar Hospital

देवघर सदर अस्पताल में हो सकेगी डेंगू और चिकनगुनिया की जांच, उपायुक्त ने किया एलाइजर मशीन का उद्घाटन

Deoghar News: देवघर सदर अस्पताल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, कहा- डेंगू और चिकगुनिया की रोकथाम को लेकर एक्टिव होकर करें कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details