देवघर:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर एक ओर जहां जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. दरअसल, देवघर नगर निगम के 750 सफाई कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.
जगह-जगह लगा कचरे का अंबार
वहीं देवघर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है. साथ ही चौक-चौराहे पर कचरे का अंबार लग गया है. इस कारण बदबू से लोगों को जीना मुहाल हो गया है.
इन मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी गए हड़ताल पर
इस संबंध में सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से नगर निगम में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का स्थायीकरण नहीं हुआ है, वहीं बकाया पीएफ का भुगतान भी नहीं हुआ है और पिछले दो दशक से प्रमोशन रुका है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है. इस कारण मजबूरन नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को हड़ताल करनी पड़ी.
अब प्राइवेट कंपनी के जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था
हालांकि, शहर की सफाई व्यवस्था फिलहाल प्राइवेट कंपनी के द्वारा संचालित की जा रही है. लेकिन सावन के महीने में शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से कहीं न कहीं प्राइवेट स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए शहर की सफाई व्यवस्था को कायम रखना एक चुनौती होगी.
सफाई कर्मचारी संघ ने पूर्व में ही दी थी चेतावनी