देवघर: कुछ वर्ष पहले पड़ोसी देश चीन से फैला कोरोना वायरस ने भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में तबाही मचाई. एक बार फिर से चीन से ही एक नया वायरस भारत में दस्तक दी है. भारत में इन दिनों एचएमपीवी वायरस के संक्रमण के मामले मिले हैं. इसको लेकर झारखंड का स्वास्थ्य महकमा भी अपनी ओर से तैयारियों में जुटा है.
भारत में एचएमपीवी वायरस से ग्रसित कई मरीज पाए गए हैं. इस खतरे को देखते हुए देवघर जिला स्वास्थ्य विभाग भी सुरक्षा के दृष्टि से जिला के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है.
देवघर सिविल सर्जन डॉक्टर युगल प्रसाद चौधरी ने बताया कि यह वायरस छोटे बच्चों और बुजुर्गो के लिए ज्यादा खतरनाक है. इसमें एहतियात बरतने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. जिस तरह से कोरोना में मास्क, हैंड सैनिटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा था. उसी प्रकार इस वायरस से बचने के लिए भी बच्चे और बुजुर्ग अपना ख्याल रखें.
देवघर के सिविल सर्जन ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों और जिला के सारे सीएचसी और पीएचसी में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारियों को ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं मरीज के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाले पाइप की रिपेयरिंग को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोरोना काल के दौरान बनाए गए पीएसए प्लांट की भी जांच की जा रही है. इसके अलावा अस्पताल के दवा भंडार में सर्दी, खांसी व जनरल इन्फेक्शन के टैबलेट की पूर्ति को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
वहीं जिला अस्पतालों के साथ-साथ एम्स देवघर में भी एचएमपीवी वायरस को लेकर अस्पताल प्रबंधन सजग है. एम्स निदेशक सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि एचएमपीवी वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जो भी गाइडलाइन दिए गये हैं, उनका पालन किया जा रहा है. साथ ही एहतियात के तौर पर मेडिकल स्टाफ को कई दिशा-निर्देश दिए गये हैं.