देवघर: गुरुवार को देवघर जिले के सभी पंडाल आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. सभी पंडालों का पट खुलने के बाद श्रद्धालु पंडालों की साज सज्जा के साथ साथ पंडालों में जगमगाती लाइटिंग का आनंद लेते दिख रहे हैं.
पंडालों की व्यवस्था पर जिला प्रशासन की पैनी नजर
पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी अपनी पैनी नजर बनाकर रखा हुआ है. इसी के मद्देनजर देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पंडालों में सुरक्षा मानकों का जायजा लिया.
सुरक्षा के मानकों का किया विशेष निरीक्षण
उपायुक्त विशाल सागर ने देर शाम बेला बगान का पंडाल, कृष्णापुरी का पंडाल, गौशाला के पंडाल के साथ साथ विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के प्रतिनिधियों को यह दिशा निर्देशों दिया कि सभी पूजा समिति के सदस्य अपने अपने पंडालों में सुरक्षा के नियमों का विशेष पालन करें. वहीं, निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पूजा पंडालों में भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्थाओं, सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता, साफ-सफाई की व्यवस्था, वॉलिंटियर्स की उपस्थिति, अग्निशमन यंत्र और अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर भी जानकारी ली.
मेले में आने वाले श्रद्धालु के लिए महिला पुरुष की अलग अलग लाइन बनवाने का निर्देश
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने सभी पूजा पंडालों के समितियों को निर्देश दिया कि महिला और पुरुषों के पंडाल में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग लाइन बनवाएं. पंडाल और मंदिर के आसपास एवं पंडाल परिसर में बनाए गए स्टॉल में थर्माकोल/प्लास्टिक की जगह पत्तों से बने दोना-प्लेट का उपयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित करवाएं ताकि आसपास स्वच्छता बनी रहे.
रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बंद रखने का निर्देश