झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर उपायुक्त ने सभी पंडालों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश - ARRANGEMENTS OF PANDALS

दुर्गा पूजा को देखते हुए पंडालों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. देवघर उपायुक्त ने सभी पंडालों की व्यवस्था का जायजा लिया.

Arrangements of pandals
पंडालों का जायजा लेते उपायुक्त (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2024, 8:05 AM IST

देवघर: गुरुवार को देवघर जिले के सभी पंडाल आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. सभी पंडालों का पट खुलने के बाद श्रद्धालु पंडालों की साज सज्जा के साथ साथ पंडालों में जगमगाती लाइटिंग का आनंद लेते दिख रहे हैं.

पंडालों की व्यवस्था पर जिला प्रशासन की पैनी नजर

पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी अपनी पैनी नजर बनाकर रखा हुआ है. इसी के मद्देनजर देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पंडालों में सुरक्षा मानकों का जायजा लिया.

सुरक्षा के मानकों का किया विशेष निरीक्षण

उपायुक्त विशाल सागर ने देर शाम बेला बगान का पंडाल, कृष्णापुरी का पंडाल, गौशाला के पंडाल के साथ साथ विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के प्रतिनिधियों को यह दिशा निर्देशों दिया कि सभी पूजा समिति के सदस्य अपने अपने पंडालों में सुरक्षा के नियमों का विशेष पालन करें. वहीं, निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पूजा पंडालों में भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्थाओं, सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता, साफ-सफाई की व्यवस्था, वॉलिंटियर्स की उपस्थिति, अग्निशमन यंत्र और अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर भी जानकारी ली.

मेले में आने वाले श्रद्धालु के लिए महिला पुरुष की अलग अलग लाइन बनवाने का निर्देश

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने सभी पूजा पंडालों के समितियों को निर्देश दिया कि महिला और पुरुषों के पंडाल में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग लाइन बनवाएं. पंडाल और मंदिर के आसपास एवं पंडाल परिसर में बनाए गए स्टॉल में थर्माकोल/प्लास्टिक की जगह पत्तों से बने दोना-प्लेट का उपयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित करवाएं ताकि आसपास स्वच्छता बनी रहे.

रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बंद रखने का निर्देश

पूजा पंडाल समितियों को निर्देश दिया गया कि दस बजे रात्रि के बाद डीजी या लाऊड स्पीकर का उपयोग पूरी तरह बंद रखें. वहीं, अश्लील गानों से परहेज के साथ कूड़े-कचरे को एक जगह जमा करने के लिए डस्टबिन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.

पुलिस प्रशासन को भी दिए आवश्यक दिशा निर्देश

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने नगर निगम, अग्निशमन एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों विशेष रूप से एक्टिव रहने का निर्देश दिया ताकि पंडालों में सुरक्षा से जुड़ी मानकों का जांच नियमित होता रहे. इसके बाद उपायुक्त ने किसी भी विपरीत परिस्थिति में पंडाल समितियों को जिला नियंत्रण कक्ष, नगर निगम तथा नजदीकी थानों से संपर्क में रहने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त विशाल सागर के साथ अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:

लातेहार में पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया दुर्गा पूजा पंडाल, मां के दर्शन के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़

हजारीबाग दूधिया रोशनी में हुआ सराबोर, 100 से अधिक तोरण द्वार भक्तों का कर रहे स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details