देवघर: डीसी विशाल सागर ने सोमवार को सदर अस्पताल देवघर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने मरीजों से मिलकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए गए इंतजाम की जानकारी ली.सबसे पहले उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी व्यवस्था का जायजा लिया और वहां पर इलाज करवा रहे मरीजों से बातचीत कर उनकी परेशानियों से अवगत हुए.
डीसी ने अस्पताल के कई विभागों का किया निरीक्षण
इसके साथ ही देवघर डीसी सदर अस्पताल के आईसीयू, शिशु रोग विभाग, सर्जरी विभाग सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिन्हा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू करने बैठने का इंतजाम करने के निर्देश
डीसी ने ओपीडी में लगने वाली लंबी लाइन से रोगियों या उनके परिजनों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए सिविल सर्जन को व्यवस्था बनाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि ओपीडी काउंटर के बगल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए कुर्सी या बेंच का इंतजाम कराएं, ताकि मरीजों या उनके परिजनों को लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़े. साथ ही उन्होंने मरीजों की परेशानी को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए.
आयुष्मान भारत योजना का भी जाना हाल
इसके अलावा डीसी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी संबंधित कर्मचारियों से जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना के तहत लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.
मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद डीसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सदर अस्पताल जिले का सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल है और यहां पर आने वाले मरीज इस उम्मीद के साथ आते हैं कि उन्हें मुफ्त में बेहतर इलाज मिल सके. मरीजों की इसी उम्मीद को कायम रखने के लिए अस्पताल के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसका समय-समय पर अवलोकन भी किया जाएगा.