नई दिल्ली: सितंबर में दिल्ली में कई दिन तक हुई लगातार बारिश के चलते राजधानी के अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के मरीज भर्ती होने लगे हैं. साथ ही अब तक इस सीजन में डेंगू से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. बात अगर दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों की करें, तो उनमें पिछले दो महीने में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी है. अभी अस्पतालों में डेंगू के 30 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. सितंबर में हर सप्ताह डेंगू के संक्रमित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली में निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरोत्तम दास ने बताया कि उनके यहां अगस्त में डेंगू के पांच मरीज भर्ती हुए थे, जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, सितंबर में अभी तक अस्पताल में 11 मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें से सात मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. लेकिन, पिछले दो दिन से मेडिसिन विभाग से चार मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की डिमांड की गई है. मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध भी कराई जा रही है.
प्लेटलेट्स व किट की पर्याप्त व्यवस्था:उन्होंने आगे बताया, "अस्पताल में खुद प्लेटलेट्स तैयार करने की भी सुविधा है. फिलहाल हमारे पास प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था है. साथ ही डेंगू मरीजों की जांच के लिए जांच किट और आवश्यक सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में है. इसके अलावा इमरजेंसी और वार्ड में दोनों जगह डेंगू मरीजों के लिए बेड भी रिजर्व रखे गए हैं. डेंगू मरीजों के लिए अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था है. अस्पताल में जनवरी से लेकर अब तक मलेरिया के कुल 21 मरीज भर्ती हुए, जो ठीक होकर जा चुके हैं."
सफदरजंग अस्पताल में 10 मरीज भर्ती:उधर, सफदरजंग अस्पताल में फिलहाल डेंगू के 10 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था है. हालांकि, अभी तक एक दो मरीजों को ही प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ी है. बाकी मरीज बिना प्लेटलेट्स के ही इलाज से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.