मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के 30 मरीज मिले हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया कि अब तक चिरमिरी में 30 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. पीड़ितों में अधिकांश मरीज बरतूंगा और गोदरी पारा के रहने वाले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट: डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सभी का उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों ने यह भी सलाह दी है कि यदि किसी को तेज बुखार, ठंड और शरीर में दर्द जैसे लक्षण हों तो उसे तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए.डॉक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया, हमारे अस्पताल में 13 लोग पॉजिटिव आए हैं. रिकंफर्मेशन के लिए उनका सैंपल अंबिकापुर भी भेजा गया है. 7 लोगों का फिलहाल ट्रीटमेंट चल रहा है.
चिरमिरी में डेंगू का प्रकोप (ETV BHARAT)
एक मरीज को ब्लड ट्रांसमिशन के लिए हाइयर सेंटर में रेफर किया गया है.आसपास के क्षेत्र में पानी का जमाव न होने दें. मच्छर से बचाव करें. सबसे महत्वपूर्ण बचाव मच्छर दानी और कुछ क्रीम हैं. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें: डॉक्टर अभिषेक तिवारी,चिरमिरी CHC इंचार्ज
डेंगू के प्रकोप से दहशत में लोग: डेंगू के चलते लोगों में डर का माहौल बन गया है. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि साफ सफाई और कीटनाशक छिड़काव जैसे कदम पहले उठाए गए होते तो शायद डेंगू की रोकथाम की जा सकती थी. अब नागरिक प्रशासन से इस पर और सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि डेंगू के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके.
डेंगू मरीजों का हो रहा इलाज (ETV BHARAT)
चिरमिरी के वार्ड 30 में बढ़े डेंगू के मरीज: वार्ड 30 में डेंगू के केसों में बढ़ोतरी हुई है. निगम आयुक्त चिरमिरी आरपी आंचला ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से फॉगिंग हो रही है. सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पहले सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया इसलिए हो सकता है कि ऐसी स्थिति बनी हो. फिलहाल हम साफ सफाई पर खास ध्यान दे रहे हैं.
कैसे करें डेंगू से बचाव ?: डेंगू से बचाव के लिए घर के आस पास पानी इकट्ठा न होने दे. एसी कूलर की साफ सफाई करते रहें. गमले और गार्डन में भी पानी जमा नहीं होने दें. समय समय पर दवा का छिड़काव करते रहें. रात को सोने के वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें. फुल शर्ट, फुल टी शर्ट और फुल पैंट पहनें. पूरे शरीर को कवर कर रखने की कोशिश करें.