भिवानी: भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक के अनुबंधित कर्मचारियों ने आज भिवानी में रोष प्रदर्शन कर जॉब सुरक्षा के पारित किए गए विधेयक को लागू किए जाने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से शपथ से पहले कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा देने की बात कही जा रही है, लेकिन बैंक के अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते कर्मचारियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है.
भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारी रमेश ने कहा कि भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक के अनुबंधित कर्मचारियों की मांगों पर सरकार ने कार्य करते हुए एक अध्यादेश लागू किया था. जिसके तहत जॉब सुरक्षा का विधेयक पारित किया गया था. उन्होंने बताया कि कई विभागों में उसे लागू भी कर दिया गया था. सहकारी बैंक और विभाग ने इसके प्रति उदासीन रवैया अपना रखा है. विशेषकर भिवानी में इस बारे में कोई चर्चा नहीं है.