हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सहकारी बैंक के अनुबंधित कर्मचारियों का प्रदर्शन, जॉब सुरक्षा विधेयक लागू करने की मांग

भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक के अनुबंधित कर्मचारियों ने जॉब सुरक्षा विधेयक लागू करने के लिए प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

PROTEST OF BANK EMPLOYEE
सहकारी बैंक के कर्मियों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

भिवानी: भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक के अनुबंधित कर्मचारियों ने आज भिवानी में रोष प्रदर्शन कर जॉब सुरक्षा के पारित किए गए विधेयक को लागू किए जाने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से शपथ से पहले कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा देने की बात कही जा रही है, लेकिन बैंक के अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते कर्मचारियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है.

भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारी रमेश ने कहा कि भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक के अनुबंधित कर्मचारियों की मांगों पर सरकार ने कार्य करते हुए एक अध्यादेश लागू किया था. जिसके तहत जॉब सुरक्षा का विधेयक पारित किया गया था. उन्होंने बताया कि कई विभागों में उसे लागू भी कर दिया गया था. सहकारी बैंक और विभाग ने इसके प्रति उदासीन रवैया अपना रखा है. विशेषकर भिवानी में इस बारे में कोई चर्चा नहीं है.

सहकारी बैंक के कर्मियों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

सरकार ने काम अच्छा किया लेकिन अधिकारी लागू नहीं कर रहे : भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री पवन कौशिक ने कहा कि सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को एक कलम से पक्का करने का सराहनीय कार्य किया, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी व प्रबंधन कमेटी इसको लागू नहीं कर रही, जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. इसके विरोध में आज भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने रोष जताया और कर्मचारियों की जॉब सुरक्षा की मांग की गई.

इसे भी पढ़ें :चंडीगढ़ पीजीआई में कर्मचारियों की हड़ताल, इलाज के दर-दर भटकने को मजबूर मरीज

इसे भी पढ़ें :धान की खरीद नहीं होने पर किसानों का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details