जंतर मंतर पर BJP ओबीसी मोर्चा का प्रदर्शन नई दिल्ली: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें कागजी ओबीसी बताया था. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर हमलावर है. इसी कड़ी में आज जंतर मंतर पर दिल्ली भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में दिल्ली के अलग-अलग जगह से ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
जंतर मंतर पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि राहुल गांधी ओबीसी समाज का अपमान कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन भी किया.
दिल्ली बीजेपी नेता ईश्वर आजाद ने बताया कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही प्रधानमंत्री मोदी पर गलत टिप्पणी करते आ रहे हैं. आज इसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राहुल गांधी को पीएम मोदी से माफी मांगनी पड़ेगी. जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें कि प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर बैनर थे, जिसमें साफ लिखा था कि पीएम मोदी पर राहुल गांधी के टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. पीएम मोदी के ऊपर कोई टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी.
प्रदर्शनकारी बीजेपी के नेताओं ने कहा कि तेली समाज हमेशा से OBC केटेगेरी में आता है. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के ऊपर गलत टिप्पणी की है. पहले भी कई कांग्रेस के नेता पीएम मोदी को लेकर गलत टिप्पणी कर चुके हैं. लेकिन, इस बार लोकसभा चुनाव में ओबीसी समाज के लोग कांग्रेस को दिखा देंगे कि पीएम का अपमान नहीं सहा जाएगा. बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी सवर्ण जाति से आते हैं ओबीसी जाति से नहीं.