राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब सांभर से उठी जिला बनाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - DEMAND TO MAKE SAMBHAR DISTRICT

सांभर को जिला बनाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

demand to make sambhar district
बार एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा (Etv Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 7:17 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 9:35 PM IST

जयपुर:राजस्थान में गहलोत सरकार में बनाए गए जिलों में भजनलाल सरकार ने 9 जिलों को समाप्त कर दिया है. इसका विरोध भी जारी है. इस बीच जयपुर के सांभरलेक को जिला बनाने की मांग फिर उठने लगी है. सोमवार को सांभरलेक बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सांभरलेक के उपखंड अधिकारी सुमन चौधरी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम सांभरलेक को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

सांभर से उठी जिला बनाने की मांग (Etv Bharat Jaipur)

बार एसोसिएशन अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि सात दशक से सांभरलेक को जिला बनाने की मांग की जा रही है. बार एसोसिएशन द्वारा भी इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है. राजनीतिक द्वेषता के चलते के हर बार सरकार सांभरलेक को जिला ना बनाकर क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय कर रही है. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से बजट सत्र में सांभरलेक को आसपास क्षेत्र के उपखंडों को जोड़कर नया जिला बनाने की मांग की है. इस दौरान अधिवक्ता शिवराज सिंह राठौड़, गिरीश नागू, शमीम उल हक, श्यामलाल पारीक, निशांत शर्मा, रतन चौधरी, विजय प्रजापत सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे.

पढ़ें: सांचौर जिला पुनः बहाली की मांग को लेकर महापड़ाव

किया जाएगा आंदोलन:बार एसोसिएशन सांभरलेक के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की मांग को लेकर जल्द ही राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर नई रणनीति बनाई जाएगी. 27 जनवरी को जिले की मांग को लेकर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना दिया जाएगा. वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश कुमार पारीक ने बताया कि सांभरलेक धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक, पर्यटन नगरी के साथ ही नमक व्यापार का लिए सबसे बड़ा केंद्र है.

70 सालों से कर रहे जिले की मांग:बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश कुमार पारीक ने बताया कि आजादी के बाद से ही सांभरलेक को जिला बनाने की मांग की जा रही है. सांभरलेक जोधपुर और जयपुर रियासत काल में राजधानी रहा है. यह नमक का बहुत बड़ा केंद्र भी है. जिले की मांग को लेकर कई बार बड़े आंदोलन भी किए.

Last Updated : Jan 20, 2025, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details