जयपुर:राजस्थान में गहलोत सरकार में बनाए गए जिलों में भजनलाल सरकार ने 9 जिलों को समाप्त कर दिया है. इसका विरोध भी जारी है. इस बीच जयपुर के सांभरलेक को जिला बनाने की मांग फिर उठने लगी है. सोमवार को सांभरलेक बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सांभरलेक के उपखंड अधिकारी सुमन चौधरी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम सांभरलेक को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
बार एसोसिएशन अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि सात दशक से सांभरलेक को जिला बनाने की मांग की जा रही है. बार एसोसिएशन द्वारा भी इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है. राजनीतिक द्वेषता के चलते के हर बार सरकार सांभरलेक को जिला ना बनाकर क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय कर रही है. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से बजट सत्र में सांभरलेक को आसपास क्षेत्र के उपखंडों को जोड़कर नया जिला बनाने की मांग की है. इस दौरान अधिवक्ता शिवराज सिंह राठौड़, गिरीश नागू, शमीम उल हक, श्यामलाल पारीक, निशांत शर्मा, रतन चौधरी, विजय प्रजापत सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे.