राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अग्निवीर योजना खत्म करने की मांग, रिटायर्ड कमांडो का बयाना में अनशन शुरू - RETIRED COMMANDO ON STRIKE

अग्निवीर योजना को बंद करने सहित तीन मांगों को लेकर भरतपुर के बयाना में रिटायर्ड कमांडो ने अनशन शुरू कर दिया.

Demand to end Agniveer scheme
बयाना में अनशन पर बैठे रिटायर्ड कमांडो केशव (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 7:31 PM IST

भरतपुर:भारतीय सेना की अग्निवीर योजना को समाप्त करने और अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर रिटायर्ड कमांडो केशव फौजी ने बयाना के शहीद स्मारक पर सत्याग्रह अनशन शुरू कर दिया. पंचायत समिति तिराहा स्थित इस स्मारक पर वे शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं और आमजन से प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखने की अपील कर रहे हैं.

अग्निवीर योजना खत्म करने की मांग (ETV Bharat Bharatpur)

अनशन कर रहे कमांडो केशव फौजी ने बताया कि उनका सत्याग्रह तीन प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित है. अग्निवीर योजना की समाप्ति, बयाना में भव्य शहीद स्मारक निर्माण और दिवगंत सैनिकों के आश्रितों को राहत. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के हित में नहीं है. मात्र चार वर्षों की सेवा के बाद युवाओं को रिटायर करना न केवल उनके भविष्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह उनके देशभक्ति और समर्पण के भाव को भी कमजोर करेगा.

पढ़ें: परिवार का इंतजार हुआ खत्म, अग्निवीर को सात माह के बाद मिला शहीद का दर्जा - अग्निवीर को मिला शहीद का दर्जा

भव्य शहीद स्मारक निर्माण हो:उन्होंने बयाना में शहीद स्मारक के लिए पर्याप्त भूमि आवंटित कर एक भव्य स्मारक का निर्माण करने की मांग की और दिवंगत सैनिकों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उनका सत्याग्रह इस बात पर जोर देता है कि सैनिकों और उनके परिवारों का हित सर्वोपरि होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के लिए सैनिक के तौर पर लंबी अवधि की सेवा का अवसर छीन रही है. यह सैनिकों के जीवन और देश दोनों के लिए हानिकारक है.

मुंबई हमलों में दिखाई थी बहादुरी:बता दें कि केशव फौजी ने अपने करियर में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी. एनएसजी कमांडो के रूप में उन्होंने मुंबई हमलों के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी बहादुरी का परिचय दिया और भारतीय शांति सेना के साथ श्रीलंका में भी सेवाएं दीं. अब अपने अनुभवों के आधार पर वे अग्निवीर योजना को सैनिकों के मूल उद्देश्य देशभक्ति और समर्पण के लिए घातक मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details