एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की मांग, गृहमंत्री के बंगले पहुंचे अभ्यर्थी - CG SI recruitment exam result - CG SI RECRUITMENT EXAM RESULT
Demand to declare CG SI recruitment exam result एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने को लेकर अभ्यर्थियों ने एक बार फिर गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने की कोशिश की.लेकिन मंत्री के प्रवास में होने के कारण अभ्यर्थियों की मुलाकात नहीं हो सकी है.अभ्यर्थी अब गृहमंत्री के बंगले में जाकर उनसे मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं.Home Minister Vijay Sharma
गृहमंत्री के बंगले पहुंचे अभ्यर्थी (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर :SI भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोला है. एक बार फिर रैली की शक्ल में अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले पर पहुंचे.इस दौरान गृहमंत्री के घर के बाहर सुरक्षा कर्मियों ने अभ्यर्थियों को रोक दिया.सभी अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने की जिद कर रहे थे.लेकिन डिप्टी सीएम विजय शर्मा प्रवास पर होने के कारण उनसे नहीं मिल सके.लिहाजा अभ्यर्थियों को गृहमंत्री के बंगले के अंदर बिठाया गया है.
नहीं हो सकी गृहमंत्री से मुलाकात :सभी अभ्यर्थी हाल में बैठे डिप्टी सीएम विजय शर्मा का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अभ्यर्थियों के आने से कुछ देर पहले ही दुर्ग प्रवास पर गए हैं.इसलिए उनकी मुलाकात परीक्षार्थियों से नहीं हो सकी है.
एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)
28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी बात :इससे पहले 28 अगस्त को एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर गृहमंत्री निवास पर अभ्यर्थी पहुंचे थे.अभ्यर्थी दिनभर बंगले पर ही डटे रहे. आखिरकार रात को गृहमंत्री विजय शर्मा से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई. इस दौरान विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों की बात को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.साथ ही ये वादा किया था कि वो 4 सितंबर को वापस लौटेंगे और उनकी बातों को सुनेंगे.लिहाजा अभ्यर्थी बुधवार को उनके मिलने के लिए आए थे.
जानिए क्या है मामला: दरअसल, साल 2018 में शुरू हुई एसआई भर्ती प्रक्रिया साल 2024 तक पूर्ण नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.अब उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है. लगातार ये परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. धरना प्रदर्शन, कैंडल मार्च के बाद अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले पर 10 तक देने पहुंचे.
कोरोना काल से अटका है मामला:पहले कोरोना महामारी की वजह से यह आंदोलन ठंडा पड़ गया. इसके बाद साल 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जून-जुलाई 2022 में शारीरिक परीक्षा, 29 जनवरी 2023 को प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक मुख्य परीक्षा चली. शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक हुई. साक्षात्कार परीक्षा 17 अगस्त 2023 से 8 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई. सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बावजूद रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में गुस्सा है.