नई दिल्ली:दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शहर के मुस्लिम समुदाय ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. इस बैठक में दरगाह हजरत निजामुद्दीन और बस्ती हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमा सहित अन्य मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रहे हमलों पर अपनी चिंता व्यक्त की और इसके खिलाफ दिल्ली में कार्रवाई की अपील की.
समुदाय के नेताओं ने दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की. उनका कहना था कि इन घुसपैठियों को किराए पर मकान देने पर रोक लगाई जानी चाहिए और जिन लोगों ने पहले से उन्हें अपने मकान किराए पर दे रखे हैं, उन्हें ये घर खाली करवा लेने चाहिए. इसके अलावा, ऐसे घुसपैठियों को किसी भी प्रतिष्ठान में रोजगार देने पर भी रोक लगाने की बात की गई.
ये भी पढ़ें: