अनूपगढ़: सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में बुधवार को किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर किसानों ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत प्रथम चरण में सिंचाई पानी की मांग की.
सिंचाई रेगुलेशन में संशोधन की मांग: किसान नेता श्योपत राम मेघवाल ने बताया कि किसानों की मुख्य मांग यह है कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत चार में से दो समूह को सिंचाई पानी उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज करता है, तो 16 अक्टूबर को अनूपगढ़ जिले के उपखंड कार्यालयों के सामने मुख्यमंत्री का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों ने पाले से खराब हुई सरसों की फसल के लिए घोषित मुआवजे और दो साल पहले रावला क्षेत्र में राजफैड द्वारा खरीदी गई सरसों का भुगतान करने की भी मांग की है. सभा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन और सरकार उनकी मांग नहीं मानते हैं, तो वे अपनी आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे.