नई दिल्ली:राजधानी में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है वैसे वैसे बाजार में सूती कपड़ों की मांग भी बढ़ती जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में ढीले और सूती कपड़े पहनना चाहिए. बाजारों में मौजूद दुकानों में केवल सूती कपड़े ही दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो लोगों को सूती कपड़े हमेशा से ही आरामदायक लगते हैं, लेकिन दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी ने कॉटन सूट की मांग को काफी बढ़ा दिया है. कॉटन के कपड़ों से पसीने से होने वाली जलन से छुटकारा मिलता है, इसलिए सूती कपड़े लोगों को अधिक पसंद आ रहे हैं.
100 फीसदी कॉटन सूट की कई वैरायटी बाजार मेंःपश्चिमी दिल्ली स्थित तिलक नगर में मौजूद लेडिज सूट विक्रेता सुंदर सिंह ने बताया कि गर्मियां बढ़ते ही कॉटन के सूट की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसको देखते हुए दुकान पर 100 फीसदी कॉटन की कई वैरायटी मौजूद हैं. कॉटन के सूट की कीमत 500 से लेकर 2500 रुपए तक है. इसके अलावा थान में मिलने वाले कपड़ों की कीमत 125 रुपए प्रति मीटर से 200 रुपए प्रति मीटर तक है.
कब शुरू होती है डिमांडःसुंदर ने बताया कि गर्मियों के कारण सूती कपड़ों की मांग बढ़ी है. गर्मी बढ़ने के साथ इसमें और अधिक इजाफा हो रहा है. महिलाओं को सबसे अधिक सूती कपड़ों के डिजाइनर सूट और कुर्तियां पसंद आ रही हैं. इसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हैं. कॉटन के कपड़ों की मांग अप्रैल के महीने से शुरू होती है जो अगस्त के अंत तक चलती है.
कॉटन के कपड़े की वैरायटीःबाजार में मिलने वाले कॉटन के कपड़ों की कई वैरायटी मौजूद हैं. सुंदर बताते है कि कॉटन के कपड़े की तीन चार वैरायटी होती हैं जिसमें 100 फीसदी कॉटन को केमरिक कॉटन के नाम से जाना जाता है. इसकी बनावट थोड़ा मोटा होता है. साथ ही बाजार में लिजिबीजी, समर कूल, रियोंन आदि वेराइटी उपलब्ध है. फ़िलहाल, बाजार में रियोंन के सूट की काफी डिमांड है. इसके अलावा बाजार में मिक्स कॉटन भी मौजूद हैं. इसमें सिंथेटिक को मिलाया जाता है. जिसको पहनने से गर्मी ज्यादा लगती है.