दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रिसमस पर सज गया दिल्ली का सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च, भारी सजावट को देखने उमड़े लोग - CHRITMAS DAY 2024

दिल्ली में भारत के सबसे पुराने गिरिजाघरों में से एक द सेक्रड हार्ट कैथेड्रल चर्च कैथलिक चर्च को क्रिसमस पर खूब सजाया गया है

क्रिसमस पर सज गया दिल्ली का सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च
क्रिसमस पर सज गया दिल्ली का सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 8:03 PM IST

नई दिल्ली:25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस डे मनाया जाता है. इस मौके पर राजधानी के तमाम गिरजाघरों में विशेष तैयारियां की गई हैं. दिल्ली के गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में झिलमिलाती सुंदर रंग-बिरंगी लाइट्स, स्टार और विशाल क्रिसमस ट्री लगाया गया है, जो दिल्ली वालों का ध्यान खींच रही है. क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर भारी संख्या में लोग गिरजाघर घूमने आए.

त्रिलोकपुरी से आई अनुष्का ने बताया कि वह पहली बार इस चर्च में आयी है. यहां आकर उसे काफी अच्छा लगा. वह अपने परिवार के साथ पहुंची हैं. वहीं, यहां आने वाली निशा ने बताया कि वह 40 वर्षों से दिल्ली में रह रही हैं, लेकिन पहली बार यहां आई हैं. उनको यहां की सजावट बहुत अच्छी लगी और उन्होंने अपने परिवार के साथ खूब फोटो खिंचाई. चर्च में लगा विशाल क्रिसमस ट्री भी बेहद आकर्षक है और उन्हें बहुत पसंद आया.

द सेक्रड हार्ट कैथेड्रल चर्च भारत के सबसे पुराने गिरिजाघरों में से एक (ETV BHARAT)

दिव्या ने बताया कि वह हर साल क्रिसमस के मौके पर इस गिरिजाघर में आती हैं. यहां आकर उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. आज उन्होंने यहां कैंडल जलायी और प्रेयर किया. दिव्या का मनाना है कि अब हर धर्म के लोग क्रिसमस मनाते हैं. यही वजह है अब क्रिसमस पर गिरिजाघर आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोहित ने बताया कि ये दिल्ली का सबसे से बड़ा गिरिजाघर है और उनको यहां आकर काफी अच्छा लगा. साथ ही सजावट देख कर कई फोटो भी क्लिक की गई कैंडल जला कर प्रार्थना भी की गई.

सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च की भारी सजावट को देखने उमड़े लोग (ETV BHARAT)

बता दें कि क्रिसमस डे पर ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है. हर बार की तरह इस बार भी चर्च में एक विशाल क्रिसमस ट्री लगाया गया है. इसके अलावा क्रिसमस डे पर चर्च में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस का विशेष सहयोग है. दिल्ली पुलिस हर साल क्रिसमस के दिन पूरी मुस्तैदी से चर्च में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करती है. चर्च के बाहर भी काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहते हैं.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details