नई दिल्ली/गाजियाबाद:सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी का अंतिम संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया. राजधानी दिल्ली के विद्यार्थियों ने नीट यूजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टॉपर्स में आठ विद्यार्थी दिल्ली के शामिल हैं. पहली रैंक लाने वाली 17 छात्रों में से दो छात्र दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, मृदुल आनंद ने देश भर में पहली रैंक हासिल की है, जबकि दिव्यांश को छठा स्थान मिला है.
NTA द्वारा जारी किए गए परिणामों में दिल्ली की चार महिला टॉपर शामिल हैं. ऋषिका अग्रवाल ने 716 नंबर हासिल कर 22वीं रैंक प्राप्त की. जबकि अनुष्का श्रीवास्तव ने 715 अंक हासिल कर 29वीं रैंक पाई हैं. सौम्या गुप्ता 715 अंक हासिल कर 75 भी रैंक पर हैं. वहीं, ओजल रावल ने 715 अंक हासिल किए हैं और उनकी 95 रैंक है. कृष अग्रवाल ने 715 अंकों के साथ 24वीं रैंक और सुजय दत्त ने 55वीं रैंक हासिल की है.