दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 27, 2024, 8:03 PM IST

ETV Bharat / state

नीट-यूजी रिजल्ट में दिल्ली वालों का बेहतरीन प्रदर्शन, टॉपर्स में राजधानी के आठ छात्रों ने मारी बाजी - NEET UG Result 2024

NTA Released NEET UG Result: नीट-यूजी रिजल्ट में दिल्ली वालों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. टॉपर्स में आठ विद्यार्थी दिल्ली के शामिल हैं. इनमें मृदुल आनंद ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है.

नीट-यूजी रिजल्ट में दिल्ली वालों का बेहतरीन प्रदर्श
नीट-यूजी रिजल्ट में दिल्ली वालों का बेहतरीन प्रदर्श (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी का अंतिम संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया. राजधानी दिल्ली के विद्यार्थियों ने नीट यूजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टॉपर्स में आठ विद्यार्थी दिल्ली के शामिल हैं. पहली रैंक लाने वाली 17 छात्रों में से दो छात्र दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, मृदुल आनंद ने देश भर में पहली रैंक हासिल की है, जबकि दिव्यांश को छठा स्थान मिला है.

NTA द्वारा जारी किए गए परिणामों में दिल्ली की चार महिला टॉपर शामिल हैं. ऋषिका अग्रवाल ने 716 नंबर हासिल कर 22वीं रैंक प्राप्त की. जबकि अनुष्का श्रीवास्तव ने 715 अंक हासिल कर 29वीं रैंक पाई हैं. सौम्या गुप्ता 715 अंक हासिल कर 75 भी रैंक पर हैं. वहीं, ओजल रावल ने 715 अंक हासिल किए हैं और उनकी 95 रैंक है. कृष अग्रवाल ने 715 अंकों के साथ 24वीं रैंक और सुजय दत्त ने 55वीं रैंक हासिल की है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से 68,139 छात्रों ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. जिसमें से 66,132 छात्रों ने नीट यूजी 2024 की परीक्षा दी थी. 2023 की तुलना में 2024 में पंजीकरण कराने और परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2023 में 55,890 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 54701 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

मीडिया से बातचीत के दौरान नीट टॉपर मृदुल आनंद ने कहा कि "फाइनली अब बहुत खुश हूं. मन में काफी डर था लेकिन अब काफी अच्छा लग रहा है. जिन्होंने काफी मेहनत की और अच्छा परफॉर्म किया उनके लिए यह गलत हो जाता. सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही था, यह हमारे साथ जस्टिस है.''

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details