दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के चिड़ियाघर में सिंगल एनिमल्स कैसे बनाएंगे परिवार? नहीं मिल रहे साथी, विलुप्त होने की स्थिति - Delhi Zoo needs animals - DELHI ZOO NEEDS ANIMALS

Delhi Zoo: दिल्ली के चिड़िया घर में (नेशनल जूलॉजिकल पार्क) 13 प्रजाति के जानवर अकेले होने की वजह से परिवार नहीं बना पा रहे. इन्हें प्रजनन के लिए नर या मादा साथी की जरूरत है. भीषण गर्मी के कारण एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम भी आयोजित नहीं किया जा रहा. ऐसे में इन साथियों के अकेलेपन पर चिड़िया घर प्रशासन ने चिंता जताई है.

दिल्ली जू में अकेले जानवर
दिल्ली जू में अकेले जानवर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 1:31 PM IST

Updated : May 2, 2024, 1:50 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई जनावरों को देकर देश के अन्य जू से लाया जाता है, जिससे उनका प्रजनन बढ़ाया जा सके, लेकिन दिल्ली ज़ू में 13 प्रजाति के जानवर अकेले हैं. उनके साथी न होने के कारण उनका प्रजनन नहीं हो रहा है और उनकी संख्या नहीं बढ़ रही है. ऐसे में कई जानवर ऐसे हैं जो विलुप्त हो सकते हैं.

दिल्ली के नेशनल जूलाजिकल पार्क 176 एकड़ में फैला हुआ है. यहां 100 से अधिक प्रजाति के वन्यजीव हैं. जिन्हें देखने के लिए यहां नियमित हजारों लोग आते हैं. लेकिन जूलाजिकल पार्क में 13 प्रजातियां ऐसी हैं जो अकेली हैं. उन्हें साथी का इंताजर है. जोड़े न होने के कारण प्रजनन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में वो विलुप्त हो सकते हैं.

इन प्रमुख जानवरों को साथी की तलाश
दिल्ली जू में दो मादा गैंडा हैं. इसमें अंजूहा बेटी और माहेश्वरी मां है. दोनों के लिए नर गैंडे की जरूरत है जिससे प्रजनन बढ़ सके.

delhi zoo

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत माहेश्वरी को असम जू भेजना था, वहां से अंजूहा के लिए एक नर गैंडा लाना है.

delhi-zoo

जू में दो नर जैगुआर हैं, उनके लिए मादा जैगुआर की जरूरत है.

delhi zoo

वर्तमान में तीन हाथी है. दो भारतीय हाथी हैं. एक शंकर नाम का अफ्रीकन हाथी 23 साल से अकेला है.

साल 1998 में पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को जिंबाव्बे से ये हाथी मिली था. इसके साथ एक मादा हाथी भी थी लेकिन उसकी मौत दिल्ली में आने के दो साल बाद मौत हो गई थी.

  1. 176 एकड़ में फैला है दिल्ली का नेशनल जूलाजिकल पार्क
  2. 100 से अधिक प्रजाति के वन्यजीव जू में संरक्षित किए गए हैं
  3. 13 वन्यजीवों के लिए साथी की तलाश कर रहा जू प्रशासन
  4. 8 से 10 हजार लोग रोजाना दिल्ली जू में घूमने के लिए आते हैं

इन पक्षियों व जानवरों को साथी की है तलाश
गैंडा, हाथी, जैगुआर, ग्रेट हार्न बिल, इंडियन ग्रेट हार्न बिल, गिद्ध, स्पाटेड डव, सैंड बोआ सांप, लेडी एमहेर्स्ट फिजेंट, शतुरमुर्ग, रिया पक्षी, रेड स्लाइडर कछुआ, स्लो लोरिस बंदर को साथी की तलाश है. ये अकेले हैं. ऐसे में उनका प्रजनन नहीं बढ़ पा रहा है.

delhi-zoo


गर्मी के कारण रुका एक्सचेंज प्रोग्राम
नेशनल जूलाजिकल पार्क के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी बहुत ज्यादा होने के कारण एक्सचेंज प्रोग्राम अभी नहीं हो सकता है. यानी कि जानवरों की अदला बदली के लिए अब सामान्य मौसम का इंतजार किया जा जाएगा. जुलाई में वर्षा के बाद गर्मी से राहत की उम्मीद है. तभी जानवरों की अदला-बदली हो सकती है. ऐसे में दिल्ली जू में आने वाले लोगों को नए जानवरों के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-बम की धमकी के बाद आज कैसा है दिल्ली के स्कूलों का हाल, पढ़िए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-दिल्ली जू में भीषण गर्मी के मद्देनजर जानवरों का रखा जा रहा विशेष ख्याल, जानिए क्या-क्या किए जा रहे उपाय ?

Last Updated : May 2, 2024, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details