रोहतक:हरियाणा में एग्जाम देने आए दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगी. नहीं मिलने पर युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने फिरौती की रकम लेने आए एक आरोपी को पकड़ पूछताछ शुरू कर दी. वहीं, आरोपियों को अपहरण के बदले फिरौती देने के लिए परिजन बैग में पैसे भर इधर-उधर भटकते रहे. लेकिन युवक की जान नहीं बचा पाए. पुलिस ने नहर में शव बरामद किया. युवक के हाथ बंधे हुए थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.
आरोपियों ने की फिरौती की मांग:मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के राजू एक्सटेंशन का रहने वाला 32 वर्षीय दीपक रोहतक जिले के सापला में आईटीआई में 16 अगस्त को एग्जाम देने के लिए आया था. जिसका कुछ युवकों ने अपहरण कर परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. परिजन फिरौती देने के लिए भी तैयार हो गए और परिजन फिरौती की रकम लेकर इधर-उधर भटकते रहे. लेकिन बावजूद इसके भी दीपक को नहीं बचा पाए. यही नहीं बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर फिरौती की रकम लेने आए 1 अपहरण कर्ता को पुलिस ने दबोच लिया. जिसे अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया और पूछता शुरू की. मृतक दीपक के हाथ पैर बांधकर उसे नहर में फैंका गया था. जिसका शव रोहतक जिले के करोर गांव से होकर गुजरने वाली दुल्हेड़ा माइनर में मिला.