दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली को जल्द मिलेगा पांचवां ओल्ड एज होम, सीएम केजरीवाल ने संचालन को दी मंजूरी - Old Age Home Delhi

Old Age Home Delhi: दिल्ली के समाज कल्याण विभाग की तरफ से पश्चिम विहार में ओल्ड एज होम का निर्माण किया जा रहा है. इसके औपचारिक संचालन के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंजूरी दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में रह रहे बेसहरा बुजुर्गों को जल्द ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस पांचवां ओल्ड एज होम मिल जाएगा. केजरीवाल सरकार ने पश्चिम विहार में आधुनिक सुविधओं से लैस दिल्ली के पांचवें ओल्ड एज होम का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है. 96 बुजुर्गों के रहने की क्षमता वाले इस होम के औपचारिक रूप से संचालन के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंजूरी दे दी है और अब फाइल एलजी के पास भेजी गई है.

बता दें कि दिल्ली में अभी चार ओल्ड एज होम संचालित हो रहे हैं, जहां 505 बेसहारा बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा पश्चिम विहार में पांचवां ओल्ड एज होम बनाया जा रहा है. सरकार द्वारा होम में रहने वाले बेसहारा बुजुर्गों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है. समाज कल्याण मंत्री द्वारा इस ओल्ड एज होम का नाम साबित्री बाई फूले सीनियर सिटीजन होम दिया गया है. यहां 96 बेसहारा बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की जा रही है.

इस होम में रहने वाले बुजुर्गों को निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, बिस्तर की सुविधाएं दी जाएगी. साथ ही, बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए टीवी, रेडियो और किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. बुजुर्गों के लिए होम में एक मनोरंज केंद्र होगा. इसके अलावा, बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी भरपूर ख्याल रखा जाएगा. उनकी देखभाल के लिए डॉक्टर और फिजियोथेरेपी समेत अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. समाज कल्याण विभाग ने सावित्रीबाई फूल सीनियर सिटीजन होम का औपचारिक रूप से संचालन के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अनुमति मांगी थी, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी है.

पहले से दिल्ली में चल रहे चार ओल्ड एज होम

दिल्ली में अभी कुल 4 ओल्ड एज होम का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है. पहला ओल्ड एज होम साउथ-वेस्ट जिला के विंदापुर में 1974 में निर्मित किया गया था, जहां 52 बेसहारा बुजुर्गों के रहने की क्षमता है. दूसरा ओल्ड एज होम नार्थ दिल्ली स्थित अशोक विहार में ज्योतिबा फूल ओल्ड एज होम 2019 में शुरू हुआ, जिसमें 36 बुजुर्गों के रहने की क्षमता है. तीसरा डॉ. बीआर अंबेडकर सीनियर सिटीजन होम पूर्वी दिल्ली के कांति नगर में संचालित हो रहा है, जहां 117 लोगों के रहने की व्यवस्था है। जबकि चौथा ओल्ड एज होम ताहिरपुर में संचालित हो रहा है, जहां 300 बुजुर्गों को रहने की व्यवस्था है. कांतिनगर और ताहिरपुर में ओल्ड एज होम की शुरूआत 2022 में की गई थी।

ओल्ड एज होम में ये होंगी सुविधाएं

- शौचालय और स्नान घर के साथ 50 हवादार कमरे
- मनोरंजन केंद्र
- आधुनिक रसोई एवं भोजन एरिया
- पार्किंग की सुविधा
- सार्वजनिक घोषणा प्रणाली
- निःशुल्क आवास भोजन, कपड़े और बिस्तर की सुविधा
- केस वर्क और परामर्श सेवाएं
- फिजियोथेरेपी
- टीवी, रेडियो, पुस्तकें और भजन-कीर्तन कार्यक्रमों के साथ अन्य मनोरंजन सुविधाएं

ओल्ड एज होम में रहने की पात्रता मानदंड

ओल्ड एज होम में दिल्ली के गरीब, निराश्रित और वृद्ध लोग प्रवेश ले सकते हैं, जिन की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है। जिनके पास भरण-पोषण के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है या रख-रखाव के लिए कोई सदस्य नहीं है.

ये भी पढ़ें: वसंत कुंज के 'द सेकंड इनिंग' ओल्ड एज होम में बुजुर्ग का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया



ABOUT THE AUTHOR

...view details