नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी के तेवर हाफ सेंचुरी बनाने के बाद अब कुछ नरम पड़ते दिख रहे हैं यानि जो पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया था, बारिश आंधी के बाद उसमें कुछ कमी जरूर महसूस की गई है. सोमवार रात दिल्ली वालों पर राहत की बौछारें पड़ी, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कल हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी जा गई, हालांकि अभी भी उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कल देर शाम तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. जिसके बाद से तापमान में तो गिरावट देखी जा रही है. लेकिन उमस भरी गर्मी से अभी भी लोग परेशान हैं. दिल्ली में सोमवार शाम आसमान में बादल छाये रहे और लुटियंस दिल्ली समेत राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. आर्द्रता 62 से 70 प्रतिशत के बीच रही.
कैसा रहेगा आज मंगलवार का मौसम?
पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आंधी के दौरान हवाओं की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 26 से 28 जून के बीच बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. तापमान में कमी आएगी. नमी का स्तर अधिक रहेगा. अधिकतम तापमान इस दौरान 40 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 से 28 डिग्री तक रह सकता है.