दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Good News! धीरे-धीरे गिरता जा रहा दिल्ली का तापमान, आज भी बारिश होने के आसार, जानिए कब बरसेंगे बदरा - Delhi Weather update today

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश की बूंदों ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. हालांकि दिन का तापमान अभी भी 40 डिग्री तक पहुंच रहा है, सोमवार रात हल्की बूंदाबांदी से मौसम में नमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे, कई जगह हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा बना रहेगा.

आज भी आंधी-बारिश के आसार
आज भी आंधी-बारिश के आसार (SOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 25, 2024, 9:30 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी के तेवर हाफ सेंचुरी बनाने के बाद अब कुछ नरम पड़ते दिख रहे हैं यानि जो पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया था, बारिश आंधी के बाद उसमें कुछ कमी जरूर महसूस की गई है. सोमवार रात दिल्ली वालों पर राहत की बौछारें पड़ी, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.

आज भी बारिश होने के आसार (SOURCE: IMD WEBSITE)

उत्तर भारत के कई हिस्सों में कल हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी जा गई, हालांकि अभी भी उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कल देर शाम तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. जिसके बाद से तापमान में तो गिरावट देखी जा रही है. लेकिन उमस भरी गर्मी से अभी भी लोग परेशान हैं. दिल्ली में सोमवार शाम आसमान में बादल छाये रहे और लुटियंस दिल्ली समेत राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. आर्द्रता 62 से 70 प्रतिशत के बीच रही.

कैसा रहेगा आज मंगलवार का मौसम?

पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आंधी के दौरान हवाओं की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 26 से 28 जून के बीच बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. तापमान में कमी आएगी. नमी का स्तर अधिक रहेगा. अधिकतम तापमान इस दौरान 40 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 से 28 डिग्री तक रह सकता है.

कैसी है दिल्ली की हवा?

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 129 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 132, गुरुग्राम में 120, गाजियाबाद में 142, ग्रेटर नोएडा में 134 और नोएडा में 116 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के न्यू मोती बाग में सबसे अधिक 300 और उससे कम नरेला में 207 AQI लेवल बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अधिकांश और अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में 144, अलीपुर में 145, शादीपुर में 183, एनएसआईटी द्वारका में 112, डीटीयू में 122, पंजाबी बाग में 105, आया नगर में 102, मथुरा रोड में 104, नेहरू नगर में 111, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 139, अशोक विहार में 101, सोनिया विहार में 129, रोहिणी में 156, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 138, बवाना मे 123, पूसा 141, मुंडका में 161, आनंद विहार में 145 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 122 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, LNJP हॉस्पिटल में भर्ती; हरियाणा से पानी दिलाने की कर रहीं मांग

ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर 4 साल से कर रहा था लड़की का शारीरिक शोषण, धर्म भी छुपाया; शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details