नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई है. इसके साथ ही आईएमडी ने दिल्ली में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. चिलचिलाती धूप के बीच रविवार(2 जून) को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री रहा.
सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 7:00 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में 32 डिग्री, गुरुग्राम में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 45डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 3 जून और 4 जून को तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट है. IMD ने दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. जिससे दिल्ली में गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है.