नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और नोएडा-गाजियाबाद में बुधवार की शाम को अचानक मौसम बदला. तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई, कहीं बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दी. इससे गर्मी से जूझ रहे लोगों के चेहरे पर ठंडक की मुस्कान देखी गई. हालांकि गर्मी भी पूरे शबाब पर थी, मौसम विभाग के मुताबिक नजफगढ़ इलाका सर्वाधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, नरेला में 46.3, पूसा में 46.1, जाफरपुर में 45.3, आया नगर में 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 29 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद में 28 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 29 डिग्री और नोएडा में 29 डिग्री सेल्सियस किया गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. हल्की, शाम के समय धूल भरी आंधी चल सकती है. IMD के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:00 तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 228 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 207, गुरुग्राम में 210, गाजियाबाद में 206, ग्रेटर नोएडा में 290 और नोएडा में 218 अंक बना हुआ है. दिल्ली के तीन इलाकों में सबसे अधिक AQI लेवल बना हुआ है. डीटीयू में 306, आनंद विहार में 314, चांदनी चौक में 334 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 27 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 236, शादीपुर में 282, एनएसआईटी द्वारका में 256, सिरी फोर्ट में 230, आरके पुरम में 238, पंजाबी बाग में 242, मथुरा रोड में 207, पूसा में 216, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 206, नेहरू नगर में 211, द्वारका सेक्टर 8 में 245, पटपड़गंज में 268, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 229, अशोक विहार में 211, सोनिया विहार में 224, जहांगीरपुरी में 227, रोहिणी में 247, विवेक विहार में 275, नजफगढ़ में 218, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 209, नरेला में 268, बवाना में 251, श्री अरविंदो मार्ग में 234, पूषा में 249, मुंडका में 278, बुराड़ी क्रॉसिंग में 216 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 8 इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर और 200 के बीच में बना हुआ है. आरटीओ में 182, मंदिर मार्ग में 179, आया नगर 140, लोधी रोड में 184, आईजी एयरपोर्ट में 179, आईजीआई एयरपोर्ट में 171, वजीरपुर में 200, दिलशाद गार्डन में 197, न्यू मोती बाग में 142 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, कई जगह गिरे ओले
ये भी पढ़ें-चुनाव नतीजों के बाद बदला दिल्ली का मौसम, अगले दो दिन आंधी बारिश का अनुमान, मिलेगी गर्मी से राहत