नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई है. जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ और ठंड बढ़ गई. बारिश से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य है. सफदरजंग के पास मध्यम स्तर का कोहरा होने के कारण सुबह सात से साढ़े सात के बीच न्यूनतम दृश्यता 400 मीटर रही.
दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ज्यादातर जगहों पर मध्यम स्तर का तो कुछ जगहों पर घना कोहरा हो सकता है.
दिल्ली-NCR में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और NCR के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, इसके अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा (यूपी) पिलानी (राजस्थान)। कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, बरवाला, आदमपुर, हिसार, सिवानी, सोहना, रेवाडी (हरियाणा) गंगोह, हस्तिनापुर (यूपी) सिधमुख, सादुलपुर, भिवाड़ी में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है.
पूरे हफ्ते बारिश का अनुमान
23 दिसबंर से लेकर 28 दिसंबर यानि इस पूरे हफ्ते रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. 24 और 25 दिसंबर को कोहरे(FOG) का अलर्ट है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट दिखाया है. जबकि 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. जिसके बाद तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रह सकता है.