नई दिल्लीः पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है. अप्रैल के आखिरी दिन मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस हफ्ते तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली में तेज हवा के साथ अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली में सुबह 6:30 बजे तक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 26 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री, गाजियाबाद में 27 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 27 डिग्री और नोएडा में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस बीच बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है.
ऐसा है दिल्ली का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 185 रन बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 200, गुरुग्राम में 227, गाजियाबाद में 163, ग्रेटर नोएडा में 263, नोएडा में 178 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चांदनी चौक में सबसे अधिक AQI लेवल 301 बना हुआ है, जबकि दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 237, बवाना में 253, ओखला फेस 2 में 203, नरेगा में 223, पटपड़गंज में 202, पूसा में 218, एनएसआईटी द्वारका में 223, शादीपुर में 263 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 171, DTU में 176, आईटीओ में 128, सिरी फोर्ट में 160, मंदिर मार्ग में 121, आरके पुरम में 154, पंजाबी बाग में 174, आया नगर में 177, लोधी रोड में 131, मथुरा मार्ग में 189, आईजीआई एयरपोर्ट पर 184, जेएलएन स्टेडियम 130, नेहरु नगर 154, द्वारका में 197, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 184, अशोक विहार में 187, जहांगीरपुरी में 196, रोहिणी में 197, विवेक विहार में 197, नजफगढ़ में 177, वजीरपुर में 186, श्री अरविंदो मार्ग में 137, पूषा में 179, दिलशाद गार्डन में 142, लोधी रोड में 188, बुराड़ी क्रॉसिंग में 190 और न्यू मोती बाग मे 141 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः अरविंदर सिंह लवली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के बायो में किया बदलाव, लिखा 'एक्स डीपीसीसी प्रेसिडेंट'