नई दिल्ली:समूचे उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों लगातार भीषण गर्मी की मार से लोग परेशान हैं. दिल्ली एनसीआर के कई शहरों में चिल्लाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग की माने तो कल शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 43 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सर्वाधिक तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं नरेला में 44.9 डिग्री , पीतमपुरा में 44.3, डिग्री , पूषा में 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. शुक्रवार को सुबह से ही कड़ी गर्मी से लोग परेशान नजर आए और दोपहर के वक्त में और तेज धूप में लोगों को परेशान किया.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:15 तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 33 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 33 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की माने तो शनिवार को आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, इसके साथ ही हल्की बारिश का भी अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने का भी अनुमान है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाने का संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 251 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 159, गुरुग्राम में 267, गाजियाबाद में 193, ग्रेटर नोएडा में 302, नोएडा में 288 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के तीन इलाके AQI लेवल सबसे अधिक 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 352, मुंडका में 331, शादीपुर में 352 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 27 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 237, एनएसआईटी द्वारका में 295, डीटीयू में 252, सिरी फोर्ट में 263, आरके पुरम में 285, पंजाबी बाग में 267, आया नगर में 253, नॉर्थ कैंपस डीयू में 227, पूषा में 264, आईजीआई एयरपोर्ट में 220, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 255, नेहरू नगर में 257, द्वारका सेक्टर 8 में 279, पटपड़गंज में 294, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 269, अशोक विहार में 213, सोनिया विहार में 288, जहांगीरपुरी में 300, रोहिणी में 262, विवेक विहार में 260, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 238 में 241, ओखला फेस 2 में 287, वजीरपुर में 225, बवाना में 253, श्री अरविंदो मार्ग में 282, पूषा में 280, आनंद विहार में 296 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है। आईटीओ में 194, मंदिर मार्ग में 194, लोधी रोड में 198, दिलशाद गार्डन में 172, लोधी रोड आईआईटीएम में 103, न्यू मोती बाग में 141 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी में फट रहे AC, बचना है तो इन 6 पॉइंट्स को रखें याद - AC Blast Reason