नई दिल्ली:दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है. सुबह से उमसभरी गर्मी व गर्म हवाओं के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो गया. धूप शरीर झुलसाने लगी है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिन के समय में दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है.
लू से बेहाल दिल्लीवाले:बीते पांच दिनों से राजधानी में लू का प्रकोप बना हुआ है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. मुंगेशपुर और नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49 डिग्री और नरेला में 49.2 डिग्री रहा. इसके अलावा पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री और जाफरपुर में 48.2 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शेर फरीदाबाद में 33 डिग्री, गुरुग्राम में 33 डिग्री, गाजियाबाद में 33 डिग्री,ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. कुछ जगहों पर लू का असर रहेगा. धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.