दिल्ली

delhi

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम - Delhi Weather Today

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 9:51 AM IST

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट है. राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस बीच तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रह सकता है.

दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट
दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली:देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. बात करें, दिल्ली-NCR के मौसम की तो दिल्ली में हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी है. आईएमडी के अनुसार सोमवार की सुबह भी तेज हवाएं चली. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. कुछ जगह दोपहर के समय भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई. अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 70 से 94% रहा.

दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बारिश लौट आई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश होगी. तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 7 और 8 अगस्त को भी येलो अलर्ट है. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है.

दिल्ली की हवा में सुधार

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 63 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 61, गुरुग्राम में 79, गाजियाबाद में 54, ग्रेटर नोएडा में 81, नोएडा में 47 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के वजीरपुर में अकेले सबसे अधिक AQI 118 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 78, एनएसआईटी द्वारका में 57, आईटीओ में 79, आरके पुरम में 53, मंदिर मार्ग में 54, सिरी फोर्ट में 52, आया नगर में 66, पंजाबी बाग में 72, आईजीआई एयरपोर्ट में 61, पटपड़गंज में 57 रोहिणी में 91, जहांगीरपुरी में 81, नरेला में 55, ओखला फेस टू में 58, चांदनी चौक में 80, दिलशाद गार्डन में 64, आनंद विहार में 79, पूसा में 35, बुराड़ी क्रॉसिंग में 45, विवेक विहार में 50, अशोक विहार में 50, मथुरा रोड में 40, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 46, अलीपुर में 42 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-गर्मी से राहत ही नहीं, बीमारियां भी लेकर आती है बारिश, मलेरिया-डेंगू का बढ़ जाता है खतरा, ऐसे करें बचाव

ये भी पढ़ें-बारिश के मौसम में संक्रमण से बचना है, तो इन बातों का रखें ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details