नई दिल्ली: दिल्ली में जल संकट और गहराता जा रहा है. दिल्ली के वीवीआईपी, वीआईपी और पॉश इलाके और लुटियन जोन वाले निकाय भी पानी की किल्लत का शिकार हो रहे हैं यानि दिल्ली के NDMC एरियाज़ में रहने वाले लोगों को जल्द पानी का संकट झेलना पड़ सकता है.
दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के इलाकों में अब पानी की किल्लत ज्यादा पैदा होने वाली है. एनडीएमसी के अधीनस्थ क्षेत्र तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट स्थित भूमिगत जलाशय (UGR) में दिल्ली जल बोर्ड (UGR) से पानी की आपूर्ति करीब 40 फीसदी कम रिकॉर्ड की जा रही है. जिससे अब पानी की सप्लाई दो वक्त की बजाय एक बार ही हो पा रही है. माना जा रहा है कि हालात अगर नहीं सुधरे तो आने वाले समय में यह समस्या और बिगड़ सकती है.
इस बीच देखा जाए तो डीजेबी की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि कच्चे पानी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की वजह से वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पीने योग्य पानी का उत्पादन पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा है. इसलिए तिलक मार्ग यूजीआर और बंगाली मार्किट यूजीआर के कमांड क्षेत्र में वाटर सप्लाई दिन में एक बार, संभवतः सुबह के वक्त ही उपलब्ध हो पा रही है.
दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आपूर्ति में कमी के कारण, बंगाली मार्केट, अशोक रोड, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं.
इन नंबरों पर कॉल कर मंगा सकते हैं वाटर टैंकर
एनडीएमसी एरिया में प्रभावित उपभोक्ताओं को पानी के टैंकरों के लिए जल आपूर्ति के कंट्रोल रूम में फोन नंबर: 011-23360683, 011-23743642 पर संपर्क करने की सलाह भी दी गई है. एनडीएमसी की ओर से पानी बचाने और पानी का सही तरीके से उपयोग करने की अपील भी की जा रही है.