दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी और अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे संजय सिंह, जानें क्या है विवाद ? - DELHI ELECTION 2025

संजय सिंह ने कहा- भाजपा ने उनके परिवार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की.

Etv Bharat
संजय सिंह ने भाजपा पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 3:43 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता मनोज तिवारी और अमित मालवीय पर आरोप लगाया कि वे उनकी पत्नी अनीता सिंह के वोटर आईडी कार्ड को लेकर झूठ फैला रहे हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के नॉर्थ एवेन्यू के पते पर है और उनका नाम सुल्तानपुर से जनवरी 2024 में ही हटवा दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने उनके परिवार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है, और उन्होंने मनोज तिवारी तथा अमित मालवीय पर मानहानि का मुकदमा करने का संकल्प लिया है.

भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप:संजय सिंह ने कहा, "तीन बार से सांसद मनोज तिवारी और अमित मालवीय ने झूठ फैलाकर मेरी और मेरे परिवार की मानहानि की है. मैं उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करूंगा." उन्होंने भाजपा के नेताओं को "झूठ बोलने के विशेषज्ञ" करार दिया और लोगों से अपील की कि वे भाजपा नेताओं के बयानों की सत्यता की जांच करें.

संजय सिंह ने अपनी पत्नी अनीता सिंह के वोटर आईडी कार्ड और सुल्तानपुर में नाम हटाने के लिए दिए गए आवेदन की प्रति मीडिया के सामने पेश की. उन्होंने कहा कि 4 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी को उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आवेदन दिया गया था, लेकिन भाजपा के नेता इस मामले में झूठे आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

पूर्वांचल के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप: संजय सिंह ने भाजपा पर पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में भाजपा पूर्वांचलियों के वोट कटवाने और उन्हें अपमानित करने की कोशिश कर रही है. यह एक सुनियोजित साजिश है, लेकिन आम आदमी पार्टी पूर्वांचल के लोगों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी."

यह भी पढ़ें-दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा के लिए सिसोदिया का 'शिक्षा घोषणा पत्र' जारी, जानिए क्या हैं वादे

उन्होंने अमित मालवीय को "झूठ फैलाने वाला" और "मूर्खों का सरदार" कहते हुए स्पष्ट किया कि उनके झूठे आरोपों का जवाब अदालत में दिया जाएगा. संजय सिंह ने भाजपा को चेतावनी दी कि वे पूर्वांचलियों के खिलाफ उनकी साजिशों का पर्दाफाश करेंगे और उनके झूठ को बेनकाब करेंगे.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने भाजपा नेताओं से चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर सच्चाई जांचने की अपील की, और कहा कि उनकी पत्नी का वोट नई दिल्ली में दर्ज है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की इस तरह की झूठी कार्रवाइयां उनकी पार्टी और परिवार के खिलाफ सफल नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें-यूपी की वोटर हैं संजय सिंह की पत्नी, दिल्ली की वोटर लिस्ट से कैसे कटवाया जा सकता है नाम- मनोज तिवारी

Last Updated : Dec 30, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details