नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता मनोज तिवारी और अमित मालवीय पर आरोप लगाया कि वे उनकी पत्नी अनीता सिंह के वोटर आईडी कार्ड को लेकर झूठ फैला रहे हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के नॉर्थ एवेन्यू के पते पर है और उनका नाम सुल्तानपुर से जनवरी 2024 में ही हटवा दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने उनके परिवार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है, और उन्होंने मनोज तिवारी तथा अमित मालवीय पर मानहानि का मुकदमा करने का संकल्प लिया है.
भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप:संजय सिंह ने कहा, "तीन बार से सांसद मनोज तिवारी और अमित मालवीय ने झूठ फैलाकर मेरी और मेरे परिवार की मानहानि की है. मैं उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करूंगा." उन्होंने भाजपा के नेताओं को "झूठ बोलने के विशेषज्ञ" करार दिया और लोगों से अपील की कि वे भाजपा नेताओं के बयानों की सत्यता की जांच करें.
संजय सिंह ने अपनी पत्नी अनीता सिंह के वोटर आईडी कार्ड और सुल्तानपुर में नाम हटाने के लिए दिए गए आवेदन की प्रति मीडिया के सामने पेश की. उन्होंने कहा कि 4 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी को उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आवेदन दिया गया था, लेकिन भाजपा के नेता इस मामले में झूठे आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.