दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का एक और मौका, जानें क्या है मिड एंट्री स्कीम - DU Mid Entry 2024

दिल्ली यूनिवर्सिटी में खाली सीटों पर छात्रों को दाखिले का एक और मौका मिलने वाला है. जो छात्र पहले रजिस्टर नहीं कर पाए थे, उनके लिए ये बहुत अच्छा मौका है. इसके लिए डीयू मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला है.

delhi news
एडमिशन पाने का एक और मौका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक दाखिले की पहली और दूसरी सूची में जिन छात्रों को दाखिले का मौका नहीं मिल पाया है, उन्हें डीयू की ओर से दाखिले का एक और मौका दिया जा रहा है. ऐसे छात्र जिन्होंने दाखिले के लिए आवेदन किया था और दस्तावेज पूरे न होने की वजह से या किसी दस्तावेज के रिजेक्ट होने की वजह से भी दाखिले से वंचित रह गए हैं तो उन्हें डीयू की ओर से दाखिले का एक और मौका दिया जा रहा है.

छात्रों को यह मौका मिड एंट्री के जरिए दिया जाएगा. इसके लिए छात्रों को फिर से पंजीकरण करना होगा. इस मिड एंट्री के चांस में वे छात्र भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा तो दी थी लेकिन डीयू के सीएसएएस पोर्टल पर जाकर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. इसके अलावा भी दूसरा चरण शुरू होने के समय भी डीयू की दाखिला प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए थे.

डीयू की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि जिन छात्रों का दाखिला आवेदन गलत सब्जेक्ट मैपिंग के कारण या अपनी पसंद के कोर्स के अनुसार गलत योग्यता भरने के कारण निरस्त कर दिया गया था. ऐसे छात्र भी फिर से मिड एंट्री के विकल्प को चुनकर अपने सब्जेक्ट मैपिंग और कोर्स के अनुसार अपनी योग्यता को फिर से भर सकते हैं. मिड एंट्री के लिए छात्र छात्राओं को 1000 रुपए शुल्क जमा करना होगा. मिड एंट्री का यह विकल्प विद्यार्थियों के लिए 7 सितंबर को शाम 5:00 बजे से 9 सितंबर की शाम 5:00 बजे तक सीएसएएस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा.

बता दें, डीयू के ईसीए, स्पोर्ट्स, सीडबल्यू और वार्ड कोटा की श्रेणी में दाखिले के लिए पहली सूची 3 सितंबर को शाम पांच बजे तक जारी की जाएगी. जबकि, ईसीए, स्पोर्ट्स, वार्ड कोटा और सीडब्लू की बची हुई सीटों और अन्य सामान्य सीटों के लिए तीसरी सूची 11 सितंबर को शाम 5:00 बजे जारी की जाएगी. इसके बाद सीटों को स्वीकार करने और कॉलेज द्वारा दाखिले को अप्रूव करने सहित फीस जमा करने की प्रक्रिया 15 सितंबर तक छात्र पूरी कर सकेंगे. फीस जमा करने के बाद ही दाखिला सुनिश्चित माना जाएगा.

ये भी पढ़ें:डीयू NCWEB एडमिशन: बीए प्रोग्राम और बीकॉम में एडमिशन के लिए आज से आवेदन शुरू, कल आई थी कट ऑफ

ये भी पढ़ें:DU में दाखिला तो मिल गया, अब रहने के लिए मशक्कत, स्टूडेंट्स बोले- कोचिंग हादसे के बाद पीजी लेने में लग रहा डर

Last Updated : Sep 1, 2024, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details