नई दिल्लीः दिल्ली में कल 25 नवंबर को संविधान दिवस की पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें 10,000 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है. यात्रा केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के स्वायत्त संगठन 'मेरा युवा भारत' की तरफ से निकाली जाएगी. वहीं इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार दिल्ली की कई जगहों पर यातायात में बदलाव किए गए है. पदयात्रा मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट सर्कल के आसपास के इलाकों से होकर गुजरेगी और 9:30 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर ही समाप्त होगी.
एडवाइजरी में बताया गया है कि यात्रा के चलते सोमवार को सी-हेक्सागन और एमएलएनपी के आसपास किसी भी वाहन को रोकने या पार्क करने की अनुमति नहीं रहेगी. यह प्रतिबंध सुचारू ट्रैफिक को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को टो कर लिया जाएगा. अनुचित पार्किंग वाले वाहन मालिकों को कानूनी निर्देशों की अवहेलना के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. वहीं टो किए गए वाहनों को भैरो मार्ग पर भैरो मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट में रखा जाएगा.