नई दिल्ली:राजधानी की आबोहवा को खराब करने वाले वाहनों पर इस बार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है. पिछले साल के मुकाबले इस बार पहली तिमाही में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) न होने पर 1 जनवरी, 2024 से 30 अप्रैल, 2024 तक एक लाख से ज्यादा चालान काटे हैं. पिछले साल यह आंकड़ा 78 हजार से ज्यादा का था. वहीं इस साल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा पीयूसीसी चलान काटे जाने की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस तरह के वाहनों पर अंकुश लगाने का बड़ा मकसद, वायु गुणवत्ता को बढ़ाने और वाहन प्रदूषण फैलाने वालों पर लगाम कसना है. ट्रैफिक पुलिस ने साल 2024 में सबसे अधिक चालान काटकर ऐसे वाहन मालिकों को मैसेज दिया है. जो कि पीयूसीसी लेनें में ज्यादा गंभीरता या अहमियत नहीं दिखाते हैं और दिल्ली की आबोहवा को प्रदूषित करते हैं. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस बार 2024 में सबसे ज्यादा चालान जारी करने वाले 10 टॉप ट्रैफिक सर्किलों का व्यापक तौर से विश्लेषण भी किया है, जिसके बाद इन चालानों की आंकड़ा तैयार किया गया है. पीयूसीसी जांच खास तौर से उन क्षेत्रों में की गई, जहां पर इसके ट्रैफिक उल्लंघन सबसे ज्यादा होते हैं.