नई दिल्ली:गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों को महापंचायत की इजाजत दी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में देशभर के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे. महापंचायत की वजह से दिल्ली वालों को ट्रैफिक की कोई समस्या ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
इस एडवाइजरी के मुताबिक 14 मार्च को जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत की इजाजत दी गई है. इस विरोध प्रदर्शन में भारत के सभी हिस्सों से लोगों के भारी जमावड़े की उम्मीद है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक के नियम इस तरह रहेंगे कि रामलीला मैदान के करीब की सड़कों और चौराहों पर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सामान्य यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी. इनमें जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, आसफ अली रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, मिंटो रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग, चमन लाल मार्ग, बाराखंभा रोड, टॉल्स्टॉय मार्ग, जय सिंह रोड, संसद मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड, कनॉट सर्कस और डीडीयू मार्ग शामिल हैं.
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन