नई दिल्ली:देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किये गये हैं. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हुड़दंग करने वालों को हिदायत दी है.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि होली जरूर खेले,लेकिन ट्रैफिक नियमों का भी पालन करें, नहीं तो थाने में होली मन सकती है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ एक्शन की चेतावनी दी है. जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी.
शराब पीकर गाड़ी चलाने, जिग-जैग ड्राइविंग, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, दोपहिया वाहनों से स्टंट, खतरनाक ड्राइविंग,रेड लाइट जंप करने, ओवर स्पीडिंग करने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने,ट्रिपल राइडिंग नहीं करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा नियमों का उल्लघंन करने पर आपका वाहन ही नहीं, बल्कि लाईसेंस भी जब्त किया जा सकता है. इसके अलावा ऐसा करने वालों का कम-से-कम तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-होली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील - Delhi Traffic Police Advisory